एलोमिनेटर मुकाबले से पहले राजस्थान के कोच ने कही बड़ी बात, बोले कोलकाता को हरा आज दिखायेंगे रॉयल्स अंदाज

आज आईपीएल का एलिमिनेटर राउंड खेला जाना है जिसमे राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच अहम मुकाबला होगा. दिलचस्प बात यह है कि, आज जो टीम हारेगी वह आईपीएल से बाहर हो जाएगी. ऐसे में अब दोनों ही टीमें मैदान में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं और दर्शकों में गजब की बेताबी है. तो वहीं रॉयल्स के कोच शेन वार्न ने अपने खिलाड़ियों को आज के मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के लिए बधाई दे रहे हैं.
साथ ही शेन वार्न का कहना है कि, आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स हर हाल में कोलकाता को हराकर मैच अपने नाम करेगी.
गौरतलब है कि, ईडन गार्डन में आज एलिमिनेटर खेला जाना है जिसमे कोलकाता नाईटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. इस मैच में जो टीम जीत दर्ज करेगी वह आईपीएल के क्वालीफायर-2 में खेलेगी. बता दें की आज क्वालीफायर ईडन गार्डन में होना है जहां कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आता है. तो वहीं राजस्थान के कोच शेन वार्न का कहना है कि, वह हर हाल में यह मुकाबला अपने नाम कर लेंगे.
जी हां शेन वार्न ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट शेयर की है और राज्स्थान को रॉयल बधाई दी है. वार्न ने लिखा "आज रात राजस्थान के खिलाड़ी धमाल मचाएंगे, मुझे यकीन हैं कि, सभी खिलाड़ी फिट होंगे और बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आएंगे." साथ ही संजू सैमसन को लेकर शेन वार्न ने उम्मीद जताई की वह आज टीम को रॉयल जीत दिलाने में सफल होंगे.
इसके साथ ही टीम के गेंदबाज कृष्णप्पा गोवाथम और श्रेयस गोपाल को लेकर भी शेन वार्न ने उम्मीद जताई है कि, एक बार फिर आज वह धमाल मचाएंगे. तो ऐसे में आज का एलिमिनेटर राउंड कौन सी टीम अपने नाम करेगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा. दोनों ही टीमें अपनी-अपनी ताकत लगाये हुए हैं.