शेन वॉर्न अब भी बनाना चाहते हैं नई-नई गर्लफ्रेंड, दोस्त ने दुनिया के सामने खोल दी पोल

क्रिकेट की सबसे ताकतवर टीम मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने बहुत से दिग्गज खिलाड़ियों से परिचित करवाया है। जिन्होंने सालों तक इस टीम को जीत की राह पर आगे बढ़ाया। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं शेन वार्न (Shane Warne), जिनका अक्सर विवादों से नाता बना ही रहता है।
क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर के रूप में पहचान बनाने के अलावा वॉर्न अपनी हरकतों की वजह से अक्सर चर्चा का केंद्र बने ही रहते हैं। उनके अफेयर्स की बात हो या फिर बिग बैश लीग में मार्लन सैमुअल्स के साथ झगड़े की। हाल ही में इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के एक दोस्त ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
लेडीज मैन के रूप में जाने जाते हैं Shane Warne
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज लेग स्पिनर Shane Warne विश्वकप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और अपनी रंगीन मिजाजी के लिए बहुत प्रसिद्ध भी हैं। वो हमेशा अपनी सभी पार्टियों में महिलाओं से घिरे रहते हैं। विशेष रूप से इसी कारण उन्हें 'लेडीज मैन' के रूप में भी जाना जाता है। ट्रिपल एम सिडनी रेडियो होस्ट लॉरेंस मूने, जो वॉर्न की पार्टियों में नियमित रूप से जाया करते थे। उन्होंने हाल ही में बताया कि शेन वॉर्न की पार्टियां कैसी होती थीं।
इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया शेन वॉर्न 51 साल की उम्र के हो चुके हैं और अब भी टिंडर पर हैं। डेलीमेल यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, मूने ने बताया कि कैसे Shane Warne 51 साल की उम्र में भी टिंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, वॉर्नी पूरे समय फोन पर रहते थे और फिर अचानक कहते थे कि मैं जा रहा हूं। लॉरेंस ने 2018 में स्पिन के दिग्गज के साथ एक रात को याद करते हुए कहा, "उनकी जिंदगी टिंडर, बियर, डार्ट्स, जुआ और क्रिकेट है. वे पांच चीजें, बस.''
महिलाओं के लिए पार्टियां छोड़ देते थे Shane Warne
शेन वार्न के दोस्त रेडियो होस्ट ने आगे बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर Shane Warne हमेशा महिलाओं के संपर्क में आने के लिए सभी पार्टियों को जल्दी छोड़ देते हैं। वह पार्टियों में सिर्फ ड्रिंक करने के लिए आते हैं। शेन वॉर्न अक्सर अपने साथियों के साथ ड्रिंक करते और फिर लड़कियों के साथ गायब हो जाते थे।
लॉरेंस मूने ने आगे बताया कि '' क्रिकेट खेलने के बाद, एक डार्ट और कुछ बियर और जुआ खेलने के बाद शेन वॉर्न अकेले बिस्तर पर नहीं जाना चाहता।'' शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट और 194 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिनमें उनके नाम 708 टेस्ट और 293 वनडे अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। वैसे आपको बता दे कि शेन वॉर्न 1000 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं।
Tagged:
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम शेन वार्न