सुनील गावस्कर ने शेन वॉर्न के निधन पर बोले कड़वे बोल, फैंस को फूंटी आंख नहीं भाया दिग्गज का ये बयान

Published - 05 Mar 2022, 01:39 PM

Shane Warne-Sunil Gavaskar

ऑस्ट्रेलिया के जादुई लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का अचानक 4 मार्च शुक्रवार को निधन हो गया. जिसके कारण इस समय पूरी दुनिया में उनके जाने का गम मनाया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स समेत पूरे विश्व के क्रिकेटर्स ने उनके निधन पर, ट्विटर पर ट्वीट कर अपना दुख ज़ाहिर किया है. जहां पूरी दुनिया वॉर्न (Shane Warne) के जाने का शोक ट्विटर पर मना रही थी, वहीं दूसरी ओर भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने उनके बारे में कुछ ऐसा कह डाला कि अब उनकी फैंस द्वारा जमकर क्लास लगाई जा रही है.

Shane Warne को लेकर गावस्कर ने बोले कड़वे बोल

Sunil Gavaskar-Shane Warne

आपको बता दें कि विश्व के सबसे महानतम लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) की शुक्रवार को थाईलैंड के एक विला में निधन हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि वॉर्न थाईलैंड अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मानाने गए थे. वह अपने विला में बेसुध हालत में मिले थे और उनकी मौत की पुष्टी उनके मैनेजमेंट ने की थी.

फॉक्स रिपोर्ट के मुताबिक, शेन वॉर्न (Shane Warne) का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ है. इनके अचानक यूं अलविदा कहने से हर कोई दंग रह गया है. लेकिन जहां एक ओर शेन वॉर्न को हर कोई श्रद्धांजलि दे रहा है वहीं दूसरी ओर भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ सुनील गवास्कर उनके लिए गलत बयान देते हुए नज़र आ रहे हैं. एक चैनल से बातचीत करते हुए इस भारतीय दिग्गज ने कहा कि,

"वह हमेशा अपना जीवन खुल कर जीते थे. हमेशा मुझसे पूछते थे कि आप शाम को क्या कर रहे हैं? चलो एक साथ भोजन करें या ऐसा ही कुछ करें. वह हमेशा पूरी तरह से राजा की तरह जीवन जीते थे और उसने ऐसा किया और शायद इसलिए ही उन्होंने जीवन को इस तरह से जिया है. शायद यही कारण है कि उनका दिल इसे झेल नहीं सका और उनका इतनी जल्दी निधन हो गया."

दर्शकों को गावस्कर का यह बयान एक नज़र नहीं भा रहा, जिसके चलते फैंस इनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

Rajasthan Royals को जितवाया था आईपीएल का पहला खिताब

Shane Warne-Sunil Gavaskar

विश्व की नंबर वन T20 लीग आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के बड़े बड़े खिलाड़ी जैसे एडम गिलक्रिस्ट, एंड्र्यू साइमंड्स आदि खेलते हुए दिखाई दे रहे थे. वहीं शेन वॉर्न (Shane Warne) भी इस पहले आईपीएल सीज़न का बखूबी हिस्सा थे, और वह राजस्थान रॉयल्स को इस टूर्नामेंट में रिप्रेजेंट कर रहे थे. इतना ही नहीं बल्कि राजस्थान ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर काफी भरोसा भी जताया था और इनको अपनी टीम की कप्तानी भी सौंपी थी.

ऐसे में शेन ने टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया, और आईपीएल के पहले सीज़न में ही राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल का बादशाह बना दिया. बहरहाल, शेन वॉर्न अपने पूरे आईपीएल करियर में सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेले हैं.

Tagged:

Shane Warne sunil gavaskar Shane Warne Death former austrailian player