ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का शुक्रवार 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने की वजह से थाईलैंड में अचानक निधन हो गया. वह थाईलैंड के एक विला में बेसुध हालत में पाए गए. जिससे पूरी दुनिया सदमे में आ गई है. शेन वॉर्न क्रिकेट की बड़ी हस्तियों में से एक थे, और उनके इस तरह जाने की बात पर कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के इस महान लेग स्पिनर (Shane Warne) के निधन पर शुक्रवार को पूरे क्रिकेट जगत ने शोक मनाया है. टीम इंडिया के सुपरस्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी इनको लेकर अपना गम ज़ाहिर किया है.
रविंद्र जडेजा ने Shane Warne को दी श्रद्धांजलि
Absolutely shocked to hear about Shane Warne. A terrific statesman of our game. May God bless his soul and my condolences to his loved ones. 🙏🏻
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) March 4, 2022
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के अलावा पूरे दुनिया भर के क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट कर शेन वॉर्न (Shane Warne) की मृत्यु पर शोक जताया है. आपको बता दें कि शेन वॉर्न, रविंद्र जडेजा को खासा पसंद करते थे. ऐसे में जडेजा ने उनके लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि,
"शेन वॉर्न के बारे में सुनकर सदमे में हूं। वॉर्न हमारे खेल के शानदार स्टेट्समैन थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनके चाहने वालों के साथ मेरी सहानुभूति है."
रविंद्र जडेजा के इस ट्वीट के नीचे भारतीय कॉमेंटेटर और मशहूर क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने भी ट्ववीट किया. जिसमें उन्होंने बताया कि शेन वॉर्न (Shane Warne) उनको कितना पसंद करते थे. साल 2008 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए जडेजा, शेन वॉर्न की कप्तानी में खेलते थे.
वॉर्न ने 2008 में ही जडेजा को लेकर कह दी थी बड़ी बात
He loved you Jaddu. Remember the time in '08 at the DY Patil Stadium....He called you over and said to me "This kid is a rockstar". We chatted more than once about you and he was very fond of you and of Yusuf. https://t.co/P9MUWARLyo
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 4, 2022
हर्षा भोगले ने रविंद्र जडेजा के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा,
"वह तुमसे प्यार करते थे जड्डू। 2008 में डीवाइ पाटिल स्टेडियम का वह समय याद है... उन्होंने आपको बुलाया था और कहा था कि यह लड़का रॉकस्टार है. हमने कई बार तुमको लेकर चर्चा की है. वह तुमको और यूसुफ पठान को बहुत पसंद करते थे."
ग़ौरतलब है कि साल 2008 में जब जडेजा को कोई पहचानता भी नहीं था, तब ही शेन वॉर्न (Shane Warne) ने जडेजा को रॉकस्टार का दर्जा दे दिया था, और आज उनका ये रॉकस्टार खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से चारों ओर छाया हुआ है. इससे यह पता लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के इस लेजेंड को खेल की कितनी अच्छी समझ थी.
रविंद्र जडेजा और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युसूफ पठान पहले आईपीएल सीज़न में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे, जिसकी कप्तानी उन दिनों शेन वॉर्न (Shane Warne) करते थे. बहरहाल, उन्होंने पहले आईपीएल सीज़न में ही अपनी फ्रेंचाइजी (Rajasthan Royals) को आईपीएल का चैंपियन बनाया था.
भज्जी ने भी वॉर्न को याद करते हुए जडेजा को कहा "रॉकस्टार"
Well done @imjadeja brilliant 100 keep going .. ( rockstar )the name was given to him by greatest ever @ShaneWarne @BCCI @StarSportsIndia pic.twitter.com/6rOjnrtNne
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 5, 2022
आपको बता दें कि इस समय भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच मोहाली में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था और भारतीय टीम के बल्लेबाज़ कप्तान के इस फैसले पर खड़े भी उतरे हैं. आज खेल का दूसरा दिन चल रहा है.
रविंद्र जडेजा ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया है, और वह अब भी क्रीज़ पर 142 रन बनाकर नाबाद खड़े हुए हैं. जडेजा ने इस पारी में अब तक 15 चौके और 1 छक्का भी जड़ा है. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने रविंद्र जडेजा को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए उनकी शतक के लिए मुबारकबाद दी है. जिसमें उन्होंने शेन वॉर्न का ज़िक्र करते हुए जडेजा को रॉकस्टार कहा है.
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा,
"बहुत बढ़िया शानदार 100, ऐसे ही आगे बढ़ते रहो .. (रॉकस्टार), यह नाम उन्हें अब तक के महानतम शेन वॉर्न ने खुद दिया था." इसके अलावा भज्जी ने जडेजा और वॉर्न (Shane Warne) को इस ट्वीट में टैग भी किया है.
14 साल पहले शेन वॉर्न द्वारा की गई भविष्यवाणी अब सच होती दिखाई दे रही है. दिग्गज ने जडेजा का टैलेंट 2008 में ही पहचान लिया था.