टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की मेजबानी एक चर्चा का विषय बन गई है. जिसे लेकर अब शेन वॉर्न (Shane Warne) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. एशेज सीरीज नजदीक है और अभी तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ये तय नहीं कर सका है कि टिम पेन की जगह टेस्ट की कप्तानी किसके हाथ में सौंपी जाएगी. इस रेस में यूं तो कई बड़े नाम है जिसमें पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ सबसे आगे हैं. लेकिन, शेन वॉर्न (Shane Warne) किसे इस पर पर देखना चाहते हैं उन्होंने इस पर अपना बयान दिया है.
कौन होना चाहिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का कप्तान, पूर्व क्रिकेटर ने दिया सुझाव
दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर ने इस अपनी स्पष्ट राय दी है और ये साफ कर दिया है कि आखिर कप्तानी किसके हाथों में सौंपी जानी चाहिए. उन्होंने अपना वोट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को दिया है. इसी के साथ ही ये भा कहा है कि उनके लिए टेस्ट की कमान संभालने का ये सही समय होगा. हालांकि अगर वाकई ऐसा संभव होता है तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में 65 साल बाद कोई तेज गेंदबाज कप्तान बनेगा.
शेन वॉर्न (Shane Warne) ने पैट कमिंस को कप्तान बनाए जाने का समर्थन करते हुए जोश इंग्लिस को टीम के अगले विकेटकीपर के तौर पर नियुक्त करने की बात कही है. इस बारे में द डेली टेलीग्राफ से बात करते हुए उन्होंने कहा कहा,
"मेरे हिसाब से कमिंस को कप्तान बनाने में हर्ज नहीं है. ये उनके लिए सही समय है. कमिंस को लेकर सभी के दिल में प्यार और सम्मान है."
विकेटीपर के तौर पर पूर्व क्रिकेटर ने इस खिलाड़ी को चुना
इसके अलावा आगे बाद करते हुए शेन वॉर्न (Shane Warne) ने ये भी कहा,
"जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी या मैट हेनरी में से किसी को टिम पेन के रोल के लिए टीम में चुना जा सकता है. लेकिन, इन तीनों में मेरा वोट इंग्लिस के साथ है. वो बल्ले से हर तरीके से शॉट्स खेलने में सक्षम हैं. उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 फर्स्ट क्लास शतक जड़े हैं. साथ ही विकेट के पीछे भी कमाल के खिलाड़ी हैं."
बता दें कि टिम पेन ने इसी हफ्ते शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया था. क्योंकि उन पर 4 साल पहले एक महिला को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था. पेन के इस्तीफे के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी को लेकर कई बड़े दावेदारों के नाम सामने आ चुके हैं. इसमें कमिंस सबसे आगे हैं. वॉर्न से पहले चैपल जैसे दिग्ज क्रिकेटर भी कमिंस के पक्ष में वोट दे चुके हैं.