ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर गेंदबाज़ शेन वॉर्न (Shane Warne) ने कल दुनिया को अलविदा कह दिया है. जिसकी खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया. इस दिग्गज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, ऐसी आशंका जताई जा रही है. शुक्रवार 4 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड शेन वॉर्न का निधन थाईलैंड के एक विला में हुआ, वह वहां बेसुध हालत में पाए गए. जिसके बाद उनकी मृत्यु की पुष्टी उनके मैनेजमेंट ने की. 52 वर्षीय यह जादुई लेग स्पिनर (Shane Warne) अपनी ब्रांड वैल्यू के लिए भी बखूबी जाने जाते थे..
Shane Warne की थी 50 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ
आपको बता दें कि शेन वॉर्न (Shane Warne) ने अपनी पूरी ज़िंदगी में खूब पैसा कमाया है, उनके पास पैसों की कमी नहीं थी, अक्सर क्रिकेटर्स की ब्रांड वैल्यू रिटायरमेंट लेने के बाद घट जाती है, लेकिन शेन वॉर्न के साथ ऐसा नहीं हुआ, क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद इस खिलाड़ी की ब्रांड वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ा.
उन्होंने अपनी ज़िंदगी में क्रिकेट खेलने के अलावा, कॉमेंट्री, विज्ञापन आदि अन्य चीज़ों से भी खूब पैसा कमाया है. "सेलिब्रिटी नेट वर्थ" के अनुसार शेन वॉर्न की कुल नेट वर्थ तकरीबन 50 मिलियन डॉलर थी. यानी 381.86 करोड़ रूपये. साथ ही वॉर्न कई क्रिकेट एनालिसिस शो में बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट बनकर भी जाते थे. वह ऐसे कई शो का हिस्सा रहे हैं.
इसके अलावा शेन वॉर्न इंडियन प्रीमियर लीग के पहले कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल का ख़िताब जीता था. आईपीएल के पहले सीज़न (2008) में शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे और उन्होंने अपनी अगुवाई में राजस्थान को आईपीएल का पहला खिताब जितवाया था.
टेस्ट क्रिकेट में किया है खूब नाम
शेन वॉर्न (Shane Warne) ने एकदिवसीय क्रिकेट से ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में करके दिखाया है. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में बड़े-बड़े बल्लेबजों को दिक्कतों में डाला है. उनकी घातक गेंदबाज़ी खेलने से काफी बल्लेबाज़ कतराते थे.
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व महान गेंदबाज़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 145 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 708 विकेट लिए हैं. इसी के साथ वॉर्न ने 48 बार "4 विकेट हॉल" और 37 बार "5 विकेट हॉल" भी अपने टेस्ट करियर में लिया है. वहीं इनका सर्वाधिक गेंदबाज़ी प्रदर्शन टेस्ट में 8/71 है. शेन वॉर्न आज भी कई गेंदबाज़ों के आइडल हैं. अचानक से उनका यूँ चले जाने से पूरा क्रिकेट जगत हिल गया है. कोई भी इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहा है कि इतनी बड़ी हस्ती अब हम सब के बीच नहीं रही. हर कोई इस समय शोक मना रहा है, और इनके निधन से उभरने की कोशिश कर रहा है.