क्रिकेट के मैदान पर फिर हुआ शेन वॉर्न वाला चमत्कार, पिच पर ऐसी नाची गेंद, हिल तक नहीं पाया बल्लेबाज, वायरल हुआ VIDEO

Published - 27 Dec 2022, 05:48 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:16 AM

क्रिकेट के मैदान पर फिर हुआ शेन वॉर्न वाला चमत्कार, पिच पर ऐसी नाची गेंद, हिल तक नहीं पाया बल्लेबाज,...

क्रिकेट की इस दुनिया में एक से एक गेंदबाज अपनी करिश्माई गेंदबाजी से दुनियाभर के खेल प्रमियों और क्रिकेट जानकारों का दिल जीत लेते है। अक्सर गेंदबाज अपनी गेंदबाजी में एक ऐसी गेंद डाल जाता है जो उसके क्रिकेट करियर पर छाप जोड़ जाती है। ऐसी ही एक गेंद इस सदी के सबसे महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर गेंदबाजो के शेन वॉर्न (Shane Warne) ने एक गेंद ऐसी डाली थी।

जिसे इस सदी में किसी भी गेंदबाज के लिए डाल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। इस गेंद को क्रिकेट जानकारो द्वारा इसे मैजिकल गेंद करार किया गया। एक गेंदबाज की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो बिल्कुल शेन वॉर्न की तरह ही बल्लेबाज को आउट कर रहा है।

गेंदबाज ने ड़ाली Shane Warne की तरफ गेंद

Shane Warne Death: क्या 'ऑपरेशन श्रेड' की वजह से गई शेन वॉर्न की जान? - Operation Shred is reason behind spinner shane warne death ntc - AajTak

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक वजनदार खिलाड़ी दाएं हाथ से गेंदबाजी करने के लिए था है। इस दौरान गेंदबाज क्रीज पर खड़े बल्लेबाज को लेग साइड की तरफ गेंद डीलिवर करता है जो विकेट से काफी दूर होती है। लेकिन, गेंद टर्न होकर बल्ले से टकराते हुए सीधते स्टंप में जा लगती है और बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटना पड़ता है। अब इस गेंदजाब के बॉलिंग स्टाइल की तुलना महान गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) से की जा रही है।

https://twitter.com/GemsOfCricket/status/1606995720493760514?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1606995720493760514%7Ctwgr%5E4583ba9e9795938820dabaab3b277ae0bc1c827c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-photo-news%2Fwatch-viral-cricket-video-13751

हक्का-बक्का हो गए बल्लेबाज

'कुदरत का निजाम', देखा ना होगा ऐसा विकेट; देखें VIDEO

आपको बता दें कि जब खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहा था तो उसे लग रहा था कि गेंद पिच पर पड़कर सीधे वाइड की तरफ चली जाएगी। लेकिन, कहते है ना कि दिन खराब हो तो ऊंट पर बैठे हुए शख्स को भी कुत्ता काट लेता है। इस कमाल की गेंदबाजी को देख बल्लेबाज भी चकमा खा गया। वहीं विकेट के पीछे खड़ा विकेटकीपर बल्लेबाज भी इस करिश्माई गेंद को देखकर अपने सिर पर हाथ पकड़ कर खड़ा हो जाता है। यहीं नहीं गेंदबाज को भी समझ नहीं आया कि यह चमत्कार कैसे हो गया।

Tagged:

cricket Shane Warne australia cricket team