Shane Warne को लेकर आई बुरी खबर, बाइक एक्सीडेंट में बुरी तरह हुए घायल, बेटा भी हुआ चोटिल

Published - 29 Nov 2021, 04:46 AM

Australia Spinner Shane Warne Injured In Motorbike Accident

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. हाल ही में एक दुर्घटना में पूर्व क्रिकेटर चोटिल हो गए हैं. अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहने वाले इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और मौजूदा समय में कमेंट्री की भूमिका निभाने वाले शेन वॉर्न (Shane Warne) का एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें उन्हें काफी चोट भी आई है. क्या है इससे संबंधित पूरा मामला जानिए इस रिपोर्ट में...

पूर्व क्रिकेटर वॉर्न एक्सीडेंट में हुए घायल

Australia Spinner Shane Warne Accident

बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर अपने बेटे जैक्सन के साथ बाइक राइड कर रहे थे. लेकिन, बाइक के गिरने के बाद इस घटना में उन्होंने खुद को बुरी तरह से घायल कर लिया है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने न्यूज कॉर्प के हवाले से बताया कि दुर्घटना के दौरान वो अपने बेटे के साथ ही थे. इस दौरान जब एक्सीडेंट हुआ तो बाइक से गिरने के बाद वो करी 15 मीटर तक घसीटते चले गए.

दुर्घटना के बाद शेन वार्न (Shane Warne) ने कहा, "मैं चोटिल और बहुत दुखी हूं." ज्यादा गंभीर चोट से तो बच गए. लेकिन, अगली सुबह काफी दर्द से उठे. खबरों की माने तो 52 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर इस डर से भी अस्पताल भर्ती हुए कि कहीं उनका पैर तो नहीं टूट गया है या फिर उनका हिप तो डैमेज नहीं हो गया. हालांकि इस एक्सडेंट में उनका बेटा भी घायल हुआ है.

स्मिथ को उपकप्तान बनाए जाने के फैसले से खुश नहीं हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर

shane warne on steve smith

फिलहाल उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर आगामी एशेज सीरीज में कमेंट्री की भूमिका निभाएंगे जो 8 दिसंबर से गाबा में शुरू हो रही है. इस सीरीज में कप्तानी की भूमिका टिम पेन निभाएंगे. वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ को दी गई है. जिससे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर खुश नहीं हैं. उन्होंने स्टिव स्मिथ के उपकप्तान बनने का विरोध किया है.

इसकी एक वजह बॉल टेम्परिंग का भी मामला है. जब स्मिथ अपनी कप्तानी में इस मामले में दोषी पाए गए थे और उन्हें 1 साल के लिए बैन कर दिया गया था. इसके बाद से उन्हें खेलने का मौका तो मिला लेकिन, कप्तानी या फिर उपकप्तानी से जुड़ी कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई थी. हालांकि अब जब उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है तो शेन वॉर्न (Shane Warne) इससे खुश नहीं हैं और इसके लिए उन्होंने मार्नस लाबुशैन का नाम सुझाया है.

Tagged:

Shane Warne Ashes 2021-22