साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड की रणनीति पर शेन वार्न ने उठाया सवाल, कहा केन ने की है गलती

author-image
पाकस
New Update
shane warne

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमों के बीच बहुप्रतीक्षित विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच शुरू हो चुका है। इस मैच में एक बार फिर से भारतीय कप्तान विराट कोहली के हाथों से टॉस फिसल गया। कीवी कप्तान ने भी इसका फायदा उठाते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला सुना दिया। अब आज का मैच खराब रोशनी की वजह से रोका जा चुका है।

आज जब न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की तब उनकी टीम में पांच तेज गेंदबाजों का नाम शामिल था। वहीं भारतीय टीम ने अपनी टीम में रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दो अनुभवी स्पिनरों को शामिल किया है। इसी बात को देखकर दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने भी कीवी टीम के चयन पर सवाल उठाया है।

New Zealand टीम में एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं

WTC (New Zealand

भले ही टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच की पहली गेंद आज फेंकी गई हो, लेकिन इसकी शुरुआत तो कल ही हो चुकी थी। जब भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी। हरी घास से भरपूर इस पिच पर भारत ने अपनी तरफ से दो स्पिन गेंदबाजों को खेलने का मौका दिया है। वैसे पहले तो यह थोड़ा अटपटा सा लग रहा था। क्योंकि कीवी टीम में पांच तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है।

आज भारतीय टीम का दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना सही लग रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने न्यूजीलैंड की टीम में एक भी स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज ना होने पर सवाल उठा दिया है। कीवी टीम में पार्ट टाइम स्पिनर एजाज पटेल के साथ आलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम और कोई भी स्पिन गेंदबाजी नहीं करता है।

यह एक स्पिन के मुफीद पिच है : शेन वार्न

shane

टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट अपने नाम कर चुके दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का कहना है कि यह पिच पूरी तरह से स्पिन गेंदबाजों को मदद करने वाला है और यहां के निशानों को देखकर यह साफ़ तौर पर पता चलता है। फिर भी New Zealand ने अपनी टीम में तेज गेंदबाजों को वरीयता दी।

शेन वार्न ने ट्विटर के जरिये यह बात कही है। उन्होंने लिखा है कि,

"#ICCWorldTestChampionship में एक भी स्पिनर नहीं खिलाने के न्यूजीलैंड के फैसले से बहुत निराश हूं क्योंकि यह विकेट पहले से ही पैरों के निशान के साथ बड़ा स्पिन सहयोगी दिख रहा है। याद रखें कि यह जरूर स्पिन करेगा। अगर भारत 275 से 300 से अधिक रन बनाता है! मैच खत्म हो जाएगा, बस मौसम ना बीच में आ जाए!"

ख़राब लाइट की वजह से रुकी India की पारी

WTC India

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Indian Team की शुरुआत बहुत ही सधी हुई रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने क्रमशः 34 और 28 रन बनाए। ठीकठाक स्कोर बनाने के बड़ा New Zealand के तेज गेंदबाजों के आगे उनकी एक भी नहीं चली। दोनों खिलाड़ियों ने टीम को मजबूती देने की कोशिश की थी, लेकिन पहले काइल जैमिसन ने रोहित शर्मा को फिर नील वैगनर ने शुभमन गिल को चलता कर दिया।  इसके बाद रही सही कसर ट्रेंट बोल्ट ने चेतेश्वर पुजारा को आउट कर के कर दी।

Indian Team ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए थे। कप्तान कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। चाय के बाद जब मैच शुरू किया गया तब ख़राब लाइट की वजह से मैच को रोक दिया गया। तब तक भारतीय पारी के 64.4 ओवर फेंके जा चुके थे। अब कल जब मैच फिर से शुरू होगा तब भारतीय टीम के मौजूदा बल्लेबाजों को बहुत सम्भाल कर बल्लेबाजी करनी होगी।

विराट कोहली शेन वार्न भारतीय क्रिकेट टीम केन विलियमसन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम