शेन वॉर्न के निधन से सदमे में पूरी दुनिया, एडम गिलक्रिस्ट से लेकर भारतीय कप्तान ने भी किया ट्वीट

Published - 04 Mar 2022, 03:20 PM

Australia Spinner Shane Warne Injured In Motorbike Accident

Shane Warne: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वार्न के निधन की खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है। आज सुबह ही उन्होंने हमवतन रॉड मार्श के निधन पर पोस्ट दुख जताया था। लेकिन शाम को अचानक हार्ट-अटैक के कारण उनका निधन हो गया। ऐसे में क्रिकेट बिरादरी सदमे में आ गई है। तमाम क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए Shane Warne को अंतिम विदाई दे रहे हैं।

Shane Warne का 52 साल की उम्र में निधन

SHANE WARNE

4 मार्च, आज के दिन क्रिकेट ने एक बड़ा सितारा खो दिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज Shane Warne की अचानक हार्ट-अटैक से निधन हो गया है। 52 साल की उम्र में ही बॉल ऑफ द सेंचुरी फेंकने वाला ये दिग्गज दुनिया को अलविदा कहकर चला गया।

ऑस्ट्रेलियाई समाचार चैनल फॉक्स स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक शेन वॉर्न थाईलैंड में थे और वहां उनका अचानक संदिग्ध अवस्था में निधन हो गया। फॉक्स स्पोर्ट ने शेन वॉर्न की मैनेजमेंट एजेंसी के हवाले से एक बयान में बताया कि वॉर्न थाईलैंड के एक विला में थे, जहां वह शनिवार सुबह (ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार) बेहोशी की अवस्था में पाए गए, लेकिन मेडिकल टीम की पूरी कोशिशों के बाद भी उन्हें होश में नहीं लाया जा सका।

क्रिकेट बिरादरी दे रही अंतिम विदाई

Tagged:

australia cricket board Shane Warne Australia Cricekt Team
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर