Shane Warne के कमरे में मिला था खून, थाइलैंड पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Published - 06 Mar 2022, 11:29 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:10 AM

Shane Warne

स्पिन के बादशाह कहलाए जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के जादुई लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का शुक्रवार को थाईलैंड में निधन हो गया. वह अपने विला में बेसुध हालत में पाए गए थे. उनकी मृत्यु की पुष्टि उनके मैनेजर ने की थी. 52 वर्षीय इस दिग्गज की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. वॉर्न के जाने के गम में इस वक्त पूरी दुनिया शोक मना रही है. हालांकि इस समय उनको (Shane Warne) लेकर सबसे बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि थाईलैंड जाने से पहले उनकी छाती में दर्द हुआ था.

Shane Warne की छाती में उठा था दर्द

Shane Warne

थाईलैंड पुलिस के मुताबिक, थाईलैंड जाने से पहले शेन वॉर्न (Shane Warne) की छाती में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से भी इस संबंध में बात की थी. आपको बता दें कि, शेन थाईलैंड में कोह समुई अपने तीन दोस्तों के साथ छुट्टियां बनाने गए थे जहां उनकी हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई. थाईलैंड पुलिस अधिकारी युत्ताना सिरीसोम्बात ने जर्नलिस्ट्स (पत्रकारों) से इस बात का खुलासा किया कि,

"उन्हें अस्थमा था और हार्ट को लेकर उन्होंने डॉक्टर को दिखाया भी था. हमें उनके परिवार से यह जानकारी मिली है कि जब वह अपने देश में थे तब उनकी छाती में दर्द हुआ था."

इसके आगे पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की, कि उनके कमरे से खून भी मिला था. ग़ौरतलब है कि वो खून वॉर्न का ही था जो सीपीआर के बाद निकला था.

वॉर्न के मैनेजर ने किया पूरी घटना का खुलासा

Shane Warne

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी शेन वॉर्न के मैनेजर अर्स्किन ने फॉक्स क्रिकेट के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि वॉर्न (Shane Warne) तीन महीने की हॉलिडे मनाने के लिए थाईलैंड गए थे. लेकिन वह वहां पर केवल 3 दिन ही बिता पाए. उन्होंने बताया कि जिस टाइम उनका निधन हुआ, उस समय वह अकेले कमरे में बैठकर क्रिकेट का आनंद ले रहे थे. अर्स्किन ने साक्षातकार में बताया कि,

"वे बाहर शराब पीने जाने वाले थे या शायद किसी से मिलने वाले थे. एंड्रयू नियोफिटू ने सवा पांच बजे दरवाजा खटखटाया क्योंकि वॉर्नी हमेशा वक्त पर आते थे. फिर नियो को कुछ गड़बड़ लगी. उन्होंने वॉर्न को मुंह के जरिए सांस दी और सीपीआर दिया."

Tagged:

Shane Warne Shane Warne Death Reason Shane Warne Death former austrailian player