"BCCI ने चुन लिया है अपना टेस्ट और उपकप्तान जल्द ही इन 2 नामो की हो जायेगी अधिकारिक तौर पर घोषणा"

author-image
Amit Choudhary
New Update
Shane Warne

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) काफी दुखी है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में विराट के कप्तानी छोड़ने से टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान तक के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. विराट की कप्तानी छोड़ने के बाद से क्रिकेट की दुनिया में इस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कि, टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? इसके लिए कई सारे दिग्गजों ने अपने- अपने विचार दिए हैं.

विराट की कप्तानी छोड़ने से निराश हैं शेन वार्न

Shane Warne

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी के पद से इस्तीफा देकर पूरे वर्ल्ड क्रिकेट को चौकां कर रख दिया था. अब उसके लगभग 10 दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) ने विराट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. विराट के कप्तानी छोड़ने से वार्न को काफी दुःख पहुंचा है. उन्होंने कहा,

मैं विराट के फैसले से हैरान नहीं था क्योंकि भारत का कप्तान होने के नाते इतना दबाव और उम्मीद है. विराट इतने सारे लोगों के लिए प्रेरणा है. वह एक प्रेरणादायक लीडर हैं और मुझे उन्हें कप्तान के रूप में इस्तीफा देते हुए देखकर दुख हुआ. वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है और वह अब भी इसे खेल का नंबर एक फॉर्मेट मानता है. उसका काफी बड़ा प्रशंशक होने के नाते मै उसे लम्बे समय तक खेलते हुए देखा चाहता हूँ.

मुझे लगता है कि रोहित को कप्तानी मिलेगी: शेन वार्न

Shane Warne

वार्न (Shane Warne) के मुताबिक़ टीम इंडिया को बिना किसी संदेह के अभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही टेस्ट की कप्तानी सौंपी चाहिए. उनके अन्दर आप अपने भविष्य के कप्तान को तैयार कर सकते है. खबरों की माने तो टेस्ट की कप्तानी के लिए कई सारे नामों पर विचार किया जा रहा है. वार्न ने कहा,

रोहित ने छोटे प्रारूपों में अच्छा काम किया है, इसलिए वह टीम के कप्तानी के सबसे बेहतर विकल्प होंगे. केएल राहुल (KL Rahul) के पास भी वो काबिलियत है. मुझे रहाणे (Ajinkya Rahane) भी काफी पसंद हैं लेकिन उन्होंने अपनी फॉर्म को खो दिया है, अगर रहाणे फॉर्म में होते तो उनके नाम पर विचार किया जा सकता था. भारत भाग्यशाली है कि उसके पास इतने सारे विकल्प हैं.

मुझे नहीं लगता कि एक विकेटकीपर (Rishabh Pant) को कप्तान होना चाहिए. मेरा मानना ​​​​है कि एक विकेटकीपर एक अच्छा उप-कप्तान हो सकता है. जसप्रीत बुमराह (jasprit Bumrah) एक अच्छा कप्तानी विकल्प हो सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि रोहित को कप्तानी मिलेगी.

एशेज में अपनी गलती से हारा इंग्लैंड

Shane Warne

वार्न (Shane Warne) ने इसके अलावा हाल में हुई एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) में इंग्लैंड को मिली 4-0 से करारी हार के बारे में भी बात की. इंग्लिश फैन्स आईपीएल और द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट को टीम के इस हार का कारण बता रहे हैं. वार्न (Shane Warne) ने इन बातों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा,

बिल्कुल नहीं, इंग्लैंड ने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला. उन्होंने बहुत सारे कैच छोड़े, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराया है. यह दिखाता है कि एक अच्छी टीम द्वारा यह किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार क्रिकेट खेली और उन्होंने इंग्लैंड को अच्छा खेलने नहीं दिया

Virat Kohli ajinkya rahane Rohit Sharma kl rahul jasprit bumrah rishabh pant Shane Warne Ashes 2021-22