Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 16 जुलाई से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम के कंधों पर सौंपी गई है. लेकिन इसी बीच एक ऐसा पाकिस्तानी बल्लेबाज सामने आया है, जो जल्द ही बाबर आजम (Babar Azam)का करियर खतरे में डाल सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में इस बल्लेबाज ने ऐसा खेल दिखाया है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
शान मसूद करेंगे Babar Azam का करियर खत्म!
दरअसल, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला आयोजन 16 जुलाई को होना है. इस मैच से पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. इस प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद नजर आए. इस मैच में शान मसूद की प्रैक्टिस शानदार रही. शान मसूद ने इस मैच में अपनी पारी बेसबॉल स्टाइल में खेली. शान मसूद के प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि वह जल्द ही बाबर आजम (Babar Azam) का करियर खत्म कर देंगे.
शान मसूद ने 67 गेंदों में 83 रन बनाए
आपको बता दें कि इस अभ्यास मैच में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 67 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने बेसबॉल अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 123 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए। शान मसूद ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. इस हिसाब से उन्होंने केवल 12 गेंदों में बाउंड्री की मदद से 54 रन बनाए. ऐसे में शान मसूद के प्रदर्शन को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही बाबर आजम (Babar Azam)की जगह लेंगे.
वीडियो में देखे शान मसूद की पारी
.@shani_official made 83 off 66 balls on the first day of the two-day practice match against SLC Board XI 🏏#SLvPAK pic.twitter.com/M7UInZMKYF
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 11, 2023
शान मसूद को कप्तान बनाने की बात चल रही थी
जानकारी के लिए बता दें कि इस बीच पाकिस्तान मीडिया में ऐसी खबरें चर्चा में थीं कि बाबर आजम (Babar Azam)को कप्तानी से हटाकर शान मसूद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. उन्हें वनडे और टेस्ट की कप्तानी से हटाया जा सकता है. बाबर की जगह वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी शान मसूद को सौंपी जा सकती है. हालांकि ये खबर महज अफवाह निकली. लेकिन अब जब शान मसूद अपनी शानदार फॉर्म में और भी अच्छा क्रिकेट दिखा रहे हैं तो क्या वह आगे चलकर बाबर आजम की जगह पाकिस्तान टीम के कप्तान बन सकते हैं.