VIDEO: पहले हिट विकेट फिर किए गए रन आउट, एक ही गेंद पर 2 तरह से आउट होने पर भी पवेलियन नहीं गए शान मसूद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
1 गेंद पर 2 बार आउट हुए पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान, इस वजह से अंपायर ने Shan Masood को नहीं दिया जीवनदान 

Shan Masood: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद (Shan Masood) इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट खेल रहे हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. शान मसूद के साथ जो हुए फैंस उससे देखने के बाद भौच्चके रह गए हैं. दरअसल वह 1 गेंद पर 2 बार आउट हो गए. उसके बावजूद भी अंपायर ने पाक कप्तान को आउट करार नहीं दिया. आखिर क्या है यह पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं.

Shan Masood 1 गेंद पर 2 बार हुए आउट

  • इंग्लैंड में इन दिनों टी20 ब्लास्ट खेली खेली जा रही है. गुरूवार को यार्कशायर और लंकाशायर के बीच मुकाबला खेला गया.
  • पहले बैटिंग करने उतरी यार्कशायर ने 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. जवाब में लंकाशायर 166 रन ही बना सकी.
  • कप्तान शान मसूद  अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
  • ,इस दौरान वह सुर्खियों में आ गए. दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि वह शान मसूद 58 रन बनाकर खेल रहे थे.  उन्होंने जैक ब्लैदरविक की गेंद पर बड़ा शॉट्स खेलना चा रहे थे.
  • गेंद उनके हेलमेट पर लग कर सीधा थर्डमैन के के पास चली गई, मसूद को लगा कि उनका पैर विकेटों से टकरा गया.
  • लेकिन वह नो बॉल होने की वजह से बच गए. हालांकि, मसूद रन लेने के लिए दौड़े तो फिल्डर ने उन्हें रन आउट कर दिया.
  • इसके बाद वह पवैलियन नहीं लौटे

इस नियम ने बचाया मसूद का विकेट

  • ICC के नियमों के मुताबित नो बॉल पर रन आउट माना जाता है. लेकिन यहां आईसीसी के नियम 37.1 ने शान मसूद को बचा लिया.
  • , उन्हें लगा था कि उनका पैर विकेट से टकरा गया है वह हिट विकेट हो गए. वह रन के लिए नहीं भाग रहे थे.
  • जिसकी वजह अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और पाक खिलाड़ी को जीवन दान मिल गया.

शान मसूद की टीम को 7 रनों से मिली जीत

  • शान मसूद (Shan Masood) कप्तानी में यॉर्कशायर ने लंकाशायर के खिलाफ करीबी मुकाबले में 7 रनों से जीत दर्ज की .
  • यार्कशायर ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. जवाब में लंकाशायर 166 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़े: चॅम्पियन्स ट्रॉफी 2025 में भारत का होगा पाकिस्तान से भी ज्यादा बुरा हाल, जय शाह की इस बड़ी गलती से फिर टूटेगा 140 करोड़ भारतीयों का दिल

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग – भारत-बांग्लादेश के मैच से पहले घायल हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2024 से हुआ बाहर

Shan Masood