133 रन... 4 विकेट और 60 से ज्यादा की औसत, दिलीप ट्रॉफी में शम्स मुलानी का कहर, टीम इंडिया में डेब्यू का ठोका दावा

Published - 20 Sep 2024, 07:39 AM

Shams Mulani

Shams Mulani: दलीप ट्रॉफी 2024 में युवा भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में प्रशंसकों की रुचि दोगुनी कर दी है। गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक सभी ने फैंस को लुभाया है। इस बीच 27 वर्षीय ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी से सुर्खियों बटोरी। गेंद और बल्ले से वह कमाल के नजर आए। अपने इस प्रदर्शन से शम्स मुलानी (Shams Mulani) ने टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावा ठोक दिया है।

Shams Mulani ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

भारत में जारी दिलीप ट्रॉफी 2024 में हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 27 वर्षीय बाएं हाथ के ऑलराउंडर शम्स मुलानी (Shams Mulani) ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी। अपनी फिरकी में फंसाते हुए उन्होंने धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलीयन वापिस भेजा।

12 से 15 सितंबर तक खेले गए दूसरे चरण में शम्स मुलाने की कुल चार विकेट झटकी। साथ ही उन्होंने एक पारी में 89 रन की तूफ़ानी पारी खेली। तीसरे चरण में भी बल्लेबाजी करते हुए वह 44 रन बनाने में सफल रहे। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया

Shams Mulani की हो सकती है टीम में एंट्री

शम्स मुलानी (Shams Mulani) भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक उभरते सितारे के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी प्रभाव छोड़ा है। उनकी निरंतरता और प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री के करीब ला दिया है।

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में खुद को एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में साबित किया है। हालांकि, शम्स मुलानी आईपीएल के मंच पर अपना जलवा नहीं बिखेर पाए हैं। वह आईपीएल 2024 का भी हिस्सा रह चुके हैं। मुंबई इंडियंस के लिए दो मैच खेलते हुए वह कुछ खास कर पाए।

इस खिलाड़ी को कर सकते हैं Shams Mulani रिप्लेस

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम में स्पिन ऑलराउंडर की जगह खाली है। ऐसे में शम्स मुलानी (Shams Mulani) 20 ओवर के क्रिकेट में जड्डू को रिप्लेस कर सकते हैं।

रवींद्र जडेजा ने 39 फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 39 मैच खेलते हुए 1743 रन बनाए हैं, जबकि 184 विकेट झटकी। 55 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 632 रन बनाने के साथ-साथ 82 विकेट निकाली। 45 टी20 में शम्स मुलाने के नाम 187 रन और 52 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने रचा ये इतिहास

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 में संजू सैमसन का शतक AUS vs ENG 1st ODI Match Reportरिकी पोंटिंग बने पंजाब किंग्स के हेड कोच रोहित शर्मा ने संन्यास से वापसी करने वाले खिलाड़ियों को लगाई फटकार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अक्षर पटेल ने किया खुलासा

Tagged:

indian cricket team Shams Mulani India A vs India C duleep trophy 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.