7 मैच 46 विकेट, आर अश्विन को संन्यास लेने पर मजबूर करने आया ये खूंखार गेंदबाज, अपनी फिरकी से मचा रखा है कोहराम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
7 मैच 46 विकेट, आर अश्विन को संन्यास लेने पर मजबूर करने आया ये खूंखार गेंदबाज, अपनी फिरकी से मचा रखा है कोहराम

मौजूदा भारतीय टीम में सबसे सफल फिरकी गेंदबाज़ों में शुमार आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने करियर में कमाल का प्रदर्शन किया है. फिलहाल वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग गेंदबाज़ों की सूची में पहले स्थान पर मौजूद है. उन्हें हाल ही में संनन्न हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल था. बढ़ती उम्र को देखते हुए आर अश्विन (R Ashwin)अब टीम इंडिया से दूरी बना सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को उनकी जगह शानदर फिरकी गेंदबाज़ मिल चुका है जो अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहा है.

R Ashwin का मिल चुका है रिप्लेसमेंट

R Ashwin गौरतलब है कि आर अश्विन ने न केवल टेस्ट मैच में बल्कि वह वनडे और टी-20 में भी अपनी फिरकी गेंदबीज़ी का जादू चला चुके हैं. वह पिछले 1 दशक से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया के स्थाई खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया को एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर मिल चुका है जो लगातार अपनी गेंदबाज़ी से घरेलू क्रिकेट में प्रभावित कर रहा है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मुंबई के फिरकी गेंदबाज़ शम्स मुलानी है जो अपनी फिरकी गेंदाबाज़ी का जादू हर साल घरेलू क्रिकेट में दिखाते हैं.

शम्स मुलानी ने बरपाया है कोहराम

Shams Mulani26 साल के शम्स मुलानी मुंबई से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं और वह पिछले कुछ सालों से टीम के लिए धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने 26 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 130 विकेट को अपना नाम किया है. वहीं  42 लिस्ट A  मुकाबले में उन्होंने 59 विकेट चटकाएं हैं इसके अलावा 35 टी-20 घरेलू मैच में उन्होंने 40 विकेट को अपने नाम किया है. उन्हेंने तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें आर अश्विन के संन्यास के बाद टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं.

R Ashwin का करियर

R Ashwin आर अश्विन (R Ashwin) 36 साल के हो गए है. बढ़ती उम्र को देखते हुए वह टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. वहीं उनके करियर की बात करें तो आर अश्विन ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच में 474 विकेट चटकाएं हैं.  113 वनडे मुकाबले में उन्होंने 151 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 65 टी-20 मुकाबले में स्टार फिरकी गेंदबाज़ ने 72 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

r ashwin Shams Mulani