शमी की पत्नी हसीन जहां ने किया एक ओर चौकाने वाला खुलासा, पाकिस्तानी लड़कियों के साथ शमी के संबंध

Published - 09 Mar 2018, 04:34 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. अब एक टीवी चैनल के इंटरव्यू ने उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी समेत कई लोगों की पोल पट्टी खोल दी है. हसीनजहां ने BCCI की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया है. खिलाडियों के रूम तक कैसे लड़कियां पहुंचाई जाती है? व्हाट्सएप ग्रुप में लड़कियों की तस्वीरें कौन भेजता है? ऐसे कई अहम बातें हसीन ने इस इंटरव्यू के दौरान बताई.

इंटरव्यू के दौरान हसीन ने बताया कि शादी के बाद मुझे कभी एक बीवी का दर्जा नहीं मिला. शादी के पहले से ही शमी का कई लड़कियों से अफेयर चल रहा है. जैसे तैसे मैंने हालत को काबू में करने की कोशिश की लेकिन जब ये सब बर्दाश्त के बाहर हो गया. इसलिए आज मुझे राजफाश करना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि शमी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो उनके जरूर के हिसाब से वहां उन्हें लड़कियां उपलब्ध करा दी जाती हैं. यही वजह है कि जब मैं शमी के साथ टूर पर जाना चाहती हूं तो वो बहाने बताते हैं.


कुलदीप करता हैं खिलाडियों को लड़की सप्लाई
हसीन का दावा है कि कोई कुलदीप नाम का शख्स है जो टीम के खिलाडियों को लड़की सप्लाई करता है. इस काम के लिए बकायदे खिलाड़ी अलग सेल फोन यूज़ करते हैं. इस बात का उनके पास पुख्ता सबूत है. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी और खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने शमी के लिए औरतबाज शब्द का प्रयोग किया.

पाकिस्तानी लड़की के साथ कई बार सो चुके हैं शमी
शमी की पत्नी ने दावा किया कि मेरा पति कई दफा एक पाकिस्तानी लड़की के साथ बेडरूम तक जा चुकी है. अभी हाल ही में संपन्न हुए अफ्रीका दौरे से लौटते वक़्त दोनों दुबई में एक साथ ठहरे थे. श्रीलंका दौरे पर भी इन दोनों का मिलना कन्फर्म था लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने आगे दावा किया कि अफ्रीका दौरे पर शमी कई अलग-अलग लड़कियों के साथ अइयाशी किये.

ऐसे प्रताड़ित करते थे शमी
हसीन ने आगे कहा कि वह शमी ने उनके साथ कभी भी पत्नी जैसा व्यवहार नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह शमी झूठ बोल रहे हैं और उनके पास तमाम सबूत हैं. उन्होंने कहा कि वह शमी के ख़िलाफ़ मुक़दमा करेंगी. उन्होने कहा कि शमी अपना सामान हमेशा लॉक करके रखता था और उसने कई बार उन्हें दरवाज़े पर धक्का भी दिया. शमी हमेशा उन्हें घर से निकालने की धमकी देता रहता था.

Tagged:

team india bcci मोहम्मद शमी hasin jahan हसीन जहां