IPL UPDATE: पत्नी के संगीन आरोपो से घिरे मोहम्मद शमी पर गौतम की कप्तानी वाली दिल्ली डेयर डेविल्स का गंभीर बयान, बताया क्या शमी होंगे टीम का हिस्सा?
Published - 10 Mar 2018, 07:05 AM

पत्नी हसीन जहां ने टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी पर आरोपों की झड़ी लगा दी है. जिस वजह से शमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. नौबत यह आ गयी है कि शमी का क्रिकेटिंग करियर भी ख़त्म हो सकता है. जहां बीसीसीआई ने पहले ही शमी के साथ हुए केंद्रीय अनुबंध पर रोक लगा दी है वहीं अब दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी शमी को लेकर अपने इरादे जाहिर किये हैं.
शमी से जुड़े विवाद पर दिल्ली टीम के आलाधिकारी करीब से नज़र बनाये हुए हैं. खबरों की माने तो डेयरडेविल्स का एक डेलिगेशन बीसीसीआई से सलाह लेने जल्द ही जा सकता है.
दिल्ली डेयरडेविल्स के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि इस इस मामले में वे जल्द ही बीसीसीआई के साथ बैठक करेंगे और बीसीसीआई के अधिकारीयों से कानूनी सलाह लेंगे.
फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा...
"डेयरडेविल्स प्रबंधन इस मामले में एकतरफा फैसला नहीं कर सकता है. आईपीएल में खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का तीन स्तरीय अनुबंध होता है, जिसमें बीसीसीआई, फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी शामिल होता है. हम इस संवेदनशील स्थिति से अवगत हैं और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से बात कर रहे हैं."
Case lodged against cricketer Mohammed Shami by his wife Hasin Jahan taken up by Detective Department of Lal Bazar police and it will be investigated by the Women’s Grievance Cell: Sources #WestBengal pic.twitter.com/uRRL3sUF40
— ANI (@ANI) March 9, 2018
बता दें, शमी की पत्नी हसीन ने उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें शमी के ऊपर रेप, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी व प्रताड़ना जैसे जुर्म के आरोप में मुक़दमा दर्ज हुआ है. जिसके बाद शमी के खिलाफ पुलिस ने गैर-जमानती वारंट भी जारी कर दिया है. हालत यह है कि शमी को कभी भी अरेस्ट किया जा सकता है.
फेसबुक ने जहां का अकाउंट क्यों किया ब्लाक
I have not received any help from anyone. So I took to Facebook to speak of my ordeal. Why did Facebook block my account & deleted all the posts without my permission?: Hasin Jahan, wife of cricketer Mohammed Shami pic.twitter.com/5Nfo5C5bvn
— ANI (@ANI) March 9, 2018
हसीन जहां ने फेसबुक पोस्ट पर कहा कि उनका इरादा अपने दुख का इजहार करने का था. बाद में इसे फेसबुक से हटा दिया गया. जहां ने कहा, “मैंने यह सब पोस्ट कर कई लड़कियों की जिंदगी बचाने की कोशिश की है. मैंने कोशिश की कि लड़के इस रास्ते पर ना जाएं. लेकिन फेसबुक ने बिना मेरी इजाजत के मेरा अकाउंट क्यों ब्लॉक किया और मेरी सभी पोस्ट क्यों हटा दी?.”