बड़ी खबर: मोहम्मद शमी की पत्नी ने लगाया शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप, महिलाओं के साथ अवैध संबंध का भी मामला खत्म हो सकता हैं करियर

Published - 07 Mar 2018, 07:28 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी ने हसीन जहां अपने पति के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाये है जिससे शमी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. मैदान पर अपनी गेंदों से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले शमी की निजी ज़िंदगी बिखरती दिख रही है. दरअसल, शमी की पत्नी हनीस जहां ने सोशल मीडिया के जरिये दावा किया है कि मेरे पति के कई लड़कियों से नाजायज ताल्लुकात है. हनीस जहां ने बाकायदा शमी और कई लड़कियों की बात करते हुए स्क्रीन शॉट पोस्ट किये हैं.

हसीन ने किये 4 घंटे में 11 पोस्ट

दरअसल, मंगलवार को मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक के बाद एक लगतार कई पोस्ट कर सोशल मीडिया पर हडकंप मचा दी. इस दौरान हसीन ने वो सभी बातें सार्वजनिक कर दी जो शमी ने तमाम लड़कियों के साथ की थी. हसीन के मुताबिक उनके पति मोहम्मद शमी के कई विदेशी महिलाओं से अवैध संबंध हैं. हसीन ने शमी के चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें वो महिलाओं से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं. मंगलवार सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे तक हनीस ने कुल 11 पोस्ट किये हैं हालांकि इस मसले पर अभी तक शमी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है.

पाकिस्तानी लड़की से शमी के संबंध

हनीस जहां के मुताबिक, एक स्क्रीनशॉट में शमी के साथ जो लड़की नज़र आ रही है जो संबा की रहने वाली है वहीं एक स्क्रीन शॉट में किसी पाकिस्तानी लड़की से शमी के संबंध होने का दावा कर रही है. ऐसे ही और कई स्क्रीन शॉट दिख रहे हैं जिसमें अलग अलग लड़कियों के साथ शमी की चैट होने का दावा कर रही है. हालांकि इस किसी भी पोस्ट में इस तेज गेंदबाद के नाम की पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि हसीन ने शमी की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वो विदेशी महिलाओं के साथ हैं. इसमें उन्होंने शमी की गर्लफ्रेंड होने की बात भी कही हैं. हसीन ने ये पोस्ट दो दिन के अंदर ही शेयर किए हैं. बता दें कि शमी ने साल 2014 में कोलकाता की रहने वाली हसीन जहां से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है. शमी की पत्नी हसीन एक मॉडल रह चुकी हैं.

मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. वह अब तक भारत के लिए 30 टेस्ट और 50 वनडे मैच और 7 टी-20 मैच खेल चुके हैं. फिलहाल शमी भारत A की ओर से देवधर ट्रोफी में खेल रहे हैं.

इसके साथ ही हसीन ज़हां ने एबीपी न्यूज को बताया कि "मोहम्मद शमी ने उनका शारीरिक के साथ ही मानसिक रूप से शोषण किया। साथ ही दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद मोहम्मद शमी ने उनके साथ मारपीट भी की। वहीं शमी के परिवार ने जान से मारने की धमकी दे रखी है।"

फेसबुक पर शेयर की कई पोस्ट को लेकर हसीन ज़हां ने कहा कि "शमी बहुत सी महिलाओं के साथ गंदी और अश्लील बातचीत करता है। जब उन्हे शमी का फोन मिला तो लॉक था लेकिन अलग से पेटर्न का यूज करते ही लॉक खुल गया। इसके बात उन्हें पूरे मामलें के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने शमी के सभी कॉल डिलेल्स और स्क्रीनशॉट्स मिल पाए। बाद में जब शमी को अपना फोन गायब मिला तो वो भड़क गए।"

Tagged:

team india मोहम्मद शमी हसीन जहां mohammd shami