पटरी पर लौट सकती है शमी की हसीन लाइफ, बंद कमरे में आज होगा समझौता
Published - 14 May 2018, 04:42 AM

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी जो आईपीएल में इस सीजन दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेल रहे हैं उनकी पारिवारिक लाइफ एक बार फिर पटरी पर लौट सकती है. पत्नी हसीन जहां से चल रहे विवाद पर सुलह हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंचायत के माध्यम से दोनों के बीच के विवाद को मिटाया जाएगा. जिसकी बकायदे प्लानिंग पिछले कुछ दिनों से चल रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीन-शमी में सुलह कराने में सक्रिय तुर्क बिरादरी हसीन-शमी को बंद कमरे में एक-दूसरे को गलतफहमी दूर करने का मौका देगी. इसके लिए आज की तारिख मुक़र्रर की गयी है. आज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां को एक कमरे में बंद कर सुलह का मौका दिया जाएगा. उम्मीद है कि दोनों में बात बन जायेगी. ऐसे इसलिए क्योंकि सुलह कराने वालों ने पहले ही हसीन को कई बातों पर हामी भरा दी है.
पंचायत से जुड़े लोगों का मानना है कि दोनों में सुलह कराने के लिये बुजुर्गों का तरीका यानी देसी फार्मूला अधिक कारगर हो सकता है. पंचायत से जुड़े एक व्यक्ति की मानें तो पति-पत्नी के मामले में तीसरा कोई कुछ नहीं कर सकता है, अगर दोनों की बात आमने-सामने अकेले में होगी, सुलह जरूर हो जाएगी.
मीडिया से अपील, अफवाहें न फैलाएं
पंचायत से जुड़े शमीम अहमद और हसीन ने मीडिया से अपील की है कि वह अफवाहों को न फैलाएं. हसीन ने कहा कि उनके विवाद की बड़ी वजह कुछ ही लोग है, जो नहीं चाहते कि शमी और हसीन एक हो. उन्होंने कहा कि वह अपना परिवार बचाने को संघर्ष कर रही है, जिसे पंचायत से काफी उम्मीदें हैं.