शमी-अय्यर की वापसी, शार्दुल-करुण-साई ड्रॉप, अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 10 Sep 2025, 04:33 PM | Updated - 10 Sep 2025, 04:54 PM

Shami Iyer Return Shardul Karun Sai Dropped 15 Member Team India Revealed For Africa Test Series

Team India: भारतीय टीम (Team India) को आने वाले महीनों में घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिलहाल भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए दुबई में मौजूद है. उसके बाद भारतीय टीम को लगातार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में शिरकत करनी है।

एशिया कप खेलने के बाद भारतीय टीम (Team India) घर पर वेस्टइंडीज और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। जिसमें भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथो में रहेगी। और अब इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है।

इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किन 15 खिलाड़ियों को भारतीय टीम (Team India) में जगह मिल सकती है, उसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India

भारतीय टीम (Team India) ने आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी जहां पर भारत ने 2-2 से टेस्ट सीरीज को ड्रॉ कराया था। और अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है जिसका पहला टेस्ट मुकाबला 14 नवंबर से खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेलेगी। उसके बाद दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : SRH टीम के लिए आई बुरी खबर, रातों-रात फ्रेंचाइजी छोड़ कप्तान इस नई टीम में हुआ शामिल

मोहम्मद शमी- श्रेयस अय्यर की हो सकती है Team India में वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली भारतीय टीम (Team India) की टेस्ट सीरीज में कुछ अहम खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। जिसमें मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है। मोहम्मद शमी जो कि भारत (Team India) टेस्ट टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं।

तो वहीं श्रेयस अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद (Team India) में अब तक मौका नहीं मिल सका है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है।

शार्दुल-करुण नायर हो सकते हैं Team India से ड्रॉप

भारतीय टीम (Team India) की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो कुछ खिलाड़ियों का पत्ता टीम इंडिया (Team India) से कट सकता है। कुछ ऐसे खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आए थे जिसमें शार्दुल ठाकुर, साईं सुदर्शन,करुण नायर यह तीनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप हो सकते हैं।

इन तीनों खिलाड़ियों की बात की जाए तो तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) में खेलने का मौका मिला था लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसतन रहा था। करुण नायर एक भी मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। तो साईं सुदर्शन ने भी केवल एक ही अर्धशतक जड़ा था। वहीं शार्दुल ठाकुर ने टुकड़ों में प्रदर्शन किया था।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है Team India में जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। जिसमें शुभमन गिल टीम के कप्तान होंगे। केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप सिंह, जसप्रीत बुमराह इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है Team India

शुभ्मन गिल (कप्तान ) ऋषभ पंत, उप कप्तान, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव

नोट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी तक बीसीसीआई ने ऑफिशियल स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। यह लेखक की ओर से चुनी गई संभावित टीम है। इसकी पुष्टि CricketAddictor वेबसाइट नहीं करती है। यह हालिया खिलाड़ियों के प्रदर्शन और वर्ड लोड को देखते हुए तैयार किया गया संभावित दल है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान रॉयल्स को रातों-रात लगा बड़ा झटका, IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइजी के सबसे करीबी शख्स ने छोड़ा टीम का साथ

भारत vs दक्षिण अफ़्रीका Test सीरीज़ 2025 – शेड्यूल

टेस्ट क्रमतारीख (दिनांक)स्थान (स्टेडियम / शहर)समय (IST)
पहला टेस्ट14–18 नवंबर 2025ईडन गार्डन्स, कोलकातासुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट22–26 नवंबर 2025बरसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी (पहला टेस्ट यहाँ)सुबह 9:30 बजे

Tagged:

team india IND VS SA karun nair Sai Sudharsan mohammad shami

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने 754 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने तीन टेस्ट खेले थे।