सामने आया हसीन जहां के पहले पति का चौकाने वाला बयान, 2010 में सिर्फ इस वजह से हुआ था तलाक

Published - 12 Mar 2018, 05:57 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों मुश्किलों में हैं. शमी के लिए मुश्किलें पैदा करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी बेगम ही है. गौरतलब है कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति के ऊपर बेवफाई व उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही जहां ने शमी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराया है. जिसके बाद बीसीसीआई ने शमी के साथ केंद्रीय अनुबंध तोड़ दिया है. तो वहीं शमी के आईपीएल खेलने को लेकर भी अभी संशय बना हुआ है.


इसी बीच शमी-जहां केस में नया ट्वीस्ट आया दिख रहा है. अब इस मामले में हसीन जहां के पूर्व पति सैफुद्दीन ने मीडिया के सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के सिउड़ी में रहने वाले सैफुद्दीन ने कहा है कि शमी अपनी बेगुनाही साबित करें. साथ ही उनका यह भी मानना है कि दोनों साथ बैठकर बात कर लें, तो सारा मामला सुलझ जाएगा.

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी पति अपनी पत्नी से चीट करता है तो उसे सजा भुगतनी चाहिए. यहां भी अगर शमी गलत है तो इसका साथ नहीं दिया जा सकता. बता दें, सैफुद्दीन और हसीन जहां की शादी 2002 में हुई थी. हसीन जहां ने दो बेटियों को जन्म दिया. एक बेटी 10वीं में है वहीं दूसरी छठी क्लास में पढ़ती है. साल 2010 में उनका तलाक हो गया.


तलाक का कारण
सैफुद्दीन ने बताया कि वो हसीन जहां से 10वीं क्लास से प्यार करते थे, लेकिन उन्हें नहीं पता कि उन्होंने इस रिश्ते को खत्म क्यों कर दिया. सैफुद्दीन ने बताया कि हसीन अपने पैर पर खड़ा होना चाहती थी, लेकिन हमारे घर की महिलाओं को नौकरी करने की इजाजत नहीं. शायद यही रोक हसीन को नापसंद थी.

शमी और जहां के रिश्ते की शुरुआत
आईपीएल की मुलाकात में इस दोनों का प्रेम परवान चढ़ा. जिसके बाद दोनों ने 2014 में शादी कर ली. हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर थीं तो वहीं शमी उस टीम के खिलाड़ी थे. दोनों की एक बेटी भी है. अब हसीन जहां ने शमी पर नाजायज रिश्तों, मारपीट, हत्या की साजिश के साथ-साथ मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाए हैं. शमी ने इन सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए इसे साजिश करार दिया है.

Tagged:

मोहम्मद शमी mohammad shami हसीन जहां