Team India के अगले टेस्ट कप्तान के सवाल पर आया बड़ा जवाब, मोहम्मद शमी ने बताया कि, वो क्या चाहते हैं....

author-image
Amit Choudhary
New Update
Team India

साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि, आखिर टेस्ट क्रिकेट में टीम (Team India) का अगला कप्तान कौन होगा. इस मुद्दे को लेकर कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी कई में एक और नया नाम टीम इंडिया के मौजूदा शानदार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का जुड़ गया है.

कौन होगा टेस्ट में टीम इंडिया का अगला कप्तान?

Team India

टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) किसी भी फॉर्मेट में टीम के कप्तान नहीं रहे. टी20 क्रिकेट की कप्तानी उन्होंने पहले ही छोड़ दी थी. वहीं साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उनसे वनडे की कप्तानी भी वापस ले ली गयी थी. और इसकी जिम्मेदारी रोहित शर्मा के हाथ में सौंप दी गयी थी. और अब टेस्ट की कप्तानी भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही सौपने की बात चल रही है. हालाँकि इसको लेकर आभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अब इस मामले को लेकर टीम (Team India) के मौजूदा अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने एक बड़ा बयान दिया है.

टीम को टेस्ट क्रिकेट में एक लीडर की जरूरत है: मोहम्मद शमी 

Team India

अनुभवी भारतीय (Team India) तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने दक्षिण अफ्रीका में भारत की 2-1 टेस्ट श्रृंखला हार के बाद विराट कोहली के बाद भारत के नए टेस्ट कप्तान पर खुलकर बात की है. शमी का कहना है कि नतीजे पक्ष में होने चाहिए भले ही कोई भी कप्तान बने. उन्होंने कहा, नए टेस्ट कप्तान का घरेलू सरजमीं पर अपना पहला कार्यभार होगा. भारत अगले महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के बाद श्रीलंका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. उन्होंने कहा,

खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और बड़ी जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिससे मैच का बेहतर रिजल्ट हासिल करने में मदद मिल सके. बेशक टीम को टेस्ट क्रिकेट में एक लीडर की जरूरत है. अच्छा है कि हमारी पहली सीरीज नए कप्तान के नेतृत्व में घर पर ही होगी इसलिए परिस्थितियों से परिचित होने की वजह से कुछ राहत मिल सकती है लेकिन अगर आप मुझसे पूछें तो मैं इसपर अधिक ध्यान दूंगा कि मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं और बॉलिंग यूनिट कैसा प्रदर्शन करती है. 

Virat Kohli team india Rohit Sharma mohammad shami IND VS SA