भारत में क्रिकेटरों (Cricketers) को हमेशा से ही एक मशहूर सेलेब्रिटी के तौर पर देखा जाता है. उनके फैंस के बीच हमेशा ही खिलाड़ियों निजी जिंदगी को जानने के लिए काफी उत्साहित दिखाई देते है. ऐसे में ख़िलाड़ी कई बार एक छोटी सी गलती या लापरवाही की वजह से विवादों में फंस जाते है.
मैदान पर आपने कई मौकों पर खिलाड़ियों (Cricketers) को विवादों से घिरते हुए देखा होगा लेकिन मैदान के बाहर भी कुछ खिलाड़ी अपने बडबोलेपन की वजह से या लापरवाही में कुछ भी बयान देने की वजह से कई बड़े विवादों को जन्म दे देते है. तो आज हम बात करते है पांच ऐसी घटनाओं के बारे में जिनके चलते क्रिकेट खिलाड़ी फैंस के निशाने पर आ गये है.
1. विराट कोहली का विवादित इंटरव्यू
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में अपने आईपीएल के दौरान दिए गये इंटरव्यू की वजह से शामिल है. कोहली के करियर में विवाद काफी कम है लेकिन इस एक इंटरव्यू की वजह से वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे. बात आईपीएल 2017 की है जब उन्होंने टीवी होस्ट अर्चना विजय को इंटरव्यू देने की तैयारी की थी.
इंटरव्यू के शुरू होने से पहले विराट कोहली और अर्चना विजय एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे है जिसमें कोहली अर्चना को लगातार काफी समय तक देखते रहे. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया. बाद में बता चला की वो अर्चना के सवाल पढ़ रहे थे. फोटो के वायरल होने पर उन्हें चीटर कहकर भी बुलाया गया था.
2. युजवेंद्र चहल ने किया महिला पर ये कमेंट
लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल का आता है. काफी कम विवादों में रहने के बावजूद भी चहल के नाम एक शर्मनाक लिस्ट में जुड़ चुका है. साल 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान चहल के एक कमेंट से सोशल मीडिया पर वो काफी ट्रोल हुए थे. चहल ने एक 20 साल की लड़की निलुनी के फोटो पर कमेंट किया था.
"That was not me it was my nephew" v2.0 🤪🤪🤪
— انس (@AnasMagnificent) November 6, 2018
Yuzi Chahal doing harakiri LMAO 😂😂😂 pic.twitter.com/XSLxdZ4DRR
कमेंट चहल ने खुद ही किया था और फिर इस पर काफी सवाल खड़े हुए थे. निलुनी ने खुद सोशल मीडिया पर बताया की मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले खिलाड़ी (Cricketers) ने मेरे पोस्ट पर कमेंट किया. चहल ने बाद में माफ़ी मांगते हुए कहा की उनके दोस्त ने यह कमेन्ट किया है लेकिन एक बार फैंस द्वारा ट्रोल होने पर चहल का यह विवाद काफी लाइमलाइट में रहा था.
3. रोहित - कोहली के साथ सोफ़िया का रिलेशनशिप
मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी बॉलीवुड की एक अभिनेत्री के चलते विवादों का हिस्सा रहा था. दोनों ही खिलाड़ी अभी शादीशुदा जिंदगी जी रहे है लेकिन एक समय पर दोनों ही खिलाड़ी (Cricketers) टीम के अपने शुरुआती दौर में थे.
ऐसे में रोहित शर्मा के साथ रिलेशनशिप को लेकर मॉडल सोफ़िया हयात ने बड़ा खुलासा किया था. सोफिया हयात ने बताया था की वो रोहित शर्मा से लंदन में एक पार्टी के दौरान मिली थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे के बहुत करीब भी आ गये थे. लेकिन फिर जल्द ही दोनों अलग हो गए.
इसके साथ-साथ रोहित के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) की भी तस्वीरें सोफ़िया हयात के साथ वायरल हुई थी. बाद में भले ही रोहित और कोहली ने अपने रिश्तों की बात को सिरे से खारिज कर दिया लेकिन उनका यह विवाद लम्बे समय तक चर्चा में बना रहा था.
4. हार्दिक पांड्या का 'कॉफ़ी विद करन' वाला विवाद
हाल फिलहाल में अगर किसी भारतीय क्रिकेटर (Cricketers) को विवाद के चलते सजा मिली तो वो था हार्दिक पांड्या और केएल राहुल द्वारा 'कॉफ़ी विद करन' में दिया गया विवादित बयान था. फ्लिम प्रोडूसर और डायरेक्टर करन जौहर के शो में आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और बल्लेबाज केएल राहुल साथ में मिलकर कॉफी विद करन में गये थे.
पांड्या ने उस शो में महिलाओं को लेकर कई ऐसे बयान दिए जिनकी एक खिलाड़ी के तौर पर उनसे उम्मीद नहीं की जाती है. इन बयानों पर पूरे देश में उनकी कड़ी आलोचना हुई थी. सोशल मीडिया पर उनको फैंस द्वारा बैन किये जाने तक की भी मांग उठी थी. ऐसे में बोर्ड ने कार्यवाई करते हुए पांड्या और राहुल को टीम से सस्पेंड भी कर दिया था.
5. गेल ने दिया टीवी प्रेजेंटर को विवादित जवाब
वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी क्रिस गेल कई बार अपनी पार्टियों को लेकर चर्चा में रहे है. उनका मैदान के बाहर विवादों से कई बार नाता भी रहा है. ऐसा ही एक विवाद बीबीएल 2015-16 के समय भी हुआ था. इसके बाद गेल को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था.
हुआ कुछ यूँ था की क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया की टीवी प्रेजेंटर मेल मैकलॉघलिन से कहा कि, "मैं आपके साथ एक इंटरव्यू करना चाहता था, इसलिए मैं यहां हूं. मुझे पहली बार आपकी आंखें देखने को मिलीं, यह अच्छा है. उम्मीद है, हम जीत के बाद ड्रिंक पर जा सकते हैं. बेबी ब्लश मत करो."
गेल के इस बयान पर मैकलॉघलिन काफी नाराज़ नजर आई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस केस भी किया. इस मामले की वजह से गेल को उस लीग से सस्पेंड करने के साथ ही 10 हजार डॉलर का जुर्माना भी झेलना पड़ा था.