W,W,W,W,W,W.....टी20 क्रिकेट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, 6 रन पर सिमटी टीम, 1 बल्लेबाज 2, तो 2 बल्लेबाज 1 रन बनाकर हुए आउट

Published - 29 Oct 2025, 04:55 PM

T20 Cricket

T20 Cricket: टी20 क्रिकेट, जिसे विस्फोटक बल्लेबाजी वाला खेल माना जाता है, वहां पर एक टीम केवल 6 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। यह शर्मनाक रिकॉर्ड जब बना तो शुरुआत में किसी को यकीन नहीं हुआ, क्योंकि टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में इस तरह के स्कोर की कल्पना मुश्किल की जाती है।

इस मैच का स्कोर कार्ड भी किसी बुरे सपने से कम नहीं है, क्योंकि जहां एक टीम ने 20 ओवर में 250 का आंकड़ा पार कर दिया तो उसी मैच (T20 Cricket) में दूसरी टीम केवल 6 रन ही बना सकी और इतिहास के पन्नों में अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। चलिए विस्तार से बताते हैं कि आखिर यह रिकॉर्ड कब-कहां और किस टीम के द्वारा बनाया गया।

T20 Cricket: पहली टीम ने बनाए 255/2 रन

हम जिस शर्मनाक मैच की बात कर रहे हैं, उसे 5 दिसंबर 2019 को दक्षिण एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और मालदीव महिला क्रिकेट टीम (T20 Cricket) के बीच खेला गया था। नेपाल के पोखरा में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तान सलमा खातून ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।

पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश (T20 Cricket) के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन निगार सुल्ताना और फरगाना होक की तूफानी साझेदारी ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 255/2 के विशालकाय स्कोर तक पहुंचा दिया।

सुल्ताना-फरगाना ने मचाया तूफान

19 के मामूली स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बांग्लादेशी टीम (T20 Cricket) सस्ते में ढेर हो जाएगी, लेकिन निगार सुल्ताना और फरगाना होक की शानदार शतकीय पारियों ने टीम को 20 ओवर में 255 के पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचा दिया।

इस मैच में जहां सुल्ताना ने 65 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन की पारी खेली तो फरगाना होक ने 53 गेंदों पर तूफानी 110 रन बनाए थे, जिसमें 20 चौके शामिल थे। खास बात यह थी कि ये दोनों ही बल्लेबाज नाबाद लौटे थे, जिसकी बदौलत उनकी टीम 255 रन का स्कोर हासिल कर पाई।

6 रन पर सिमटी विपक्षी टीम

बांग्लादेश ने 255 रन का स्कोर खड़ा करते ही 99 फीसदी जीत हासिल कर ली थी, लेकिन मैदान पर मौजूद दर्शक और यहां तक की बांग्लादेश को भी नहीं पता था कि वह इस मुकाबले को 249 रन के बड़े अंतर से जीत जाएंगे।

T20 Cricket

दरअसल, 20 ओवर में 256 रन का पीछा करने उतरी मालदीव महिला क्रिकेट (T20 Cricket) टीम 12.1 ओवर में सिर्फ छह रन पर ढेर हो गई, जिसमें सर्वाधिक रन 2 रन शम्मा अली के बल्ले से निकले।

वहीं, एक रन साजा फातिमाथ और एक ही रन किनानाथ इस्माइल ने बनाया था, जबकि इनके अलावा अन्य बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। आलम यह था कि दो रन टीम के टोटल में अतिरिक्त के तौर पर शामिल हुए थे।

6,6,6,6,6,6...क्रिस गेल का भी गुरु निकला ये बल्लेबाज, 27 गेंदों में शतक जड़ T20I में रचा नया इतिहास

बांग्लादेशी महिला गेंदबाजों ने मचाया गदर

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (T20 Cricket) की ओर से गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रितु मोनी और सलमा खातून का रहा, जिन्होंने तीन-तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। रितु ने 4 ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे, जबकि तीन ओवर उन्होंने मेडन फेंके थे। वहीं, कप्तान सलमा ने 3.1 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

इसके अलावा रबेया खान ने 2 ओवर में एक रन दिया था, लेकिन वह विकेट हासिल नहीं कर सकी, मगर पूजा चक्रवर्ती और नाहिदा अख्तर ने एक-एक बल्लेबाज का शिकार किया था, जिसकी बदौलत 12.1 ओवर में मालदीव की टीम केवल 6 के स्कोर पर ढेर हो गई। बता दें कि यह मैच आज भी बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए याद किया जाता है।

6,6,6,6,6,6….जिम्बाब्वे की टीम ने दिखाया अपना रौद्र रूप, T20I में 344 रन ठोक कर डाली सबकी बोलती बंद

Tagged:

team india South Asian Games Women's Cricket Competition BAN Women vs Mdv Women Bangladesh Women
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह रिकॉर्ड मालदीव महिला क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हुआ।

यह मैच 5 दिसंबर 2019 को बांग्लादेश और मालदीव महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया था।

मालदीव की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 2 रन (शम्मा अली)था।