W,W,W,W,W….. सिडनी मैदान पर शर्मनाक रिकॉर्ड! टीम मात्र 15 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठा पर लगा काला दाग

Published - 18 Oct 2025, 12:51 PM | Updated - 18 Oct 2025, 12:58 PM

Australia

Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। काफी लंबे समय बाद यह दोनों प्रतिद्वंद्वी क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगे तो रोहित-विराट की सुपर हिट जोड़ी भी इस श्रृंखला से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रही है।

लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठा पर काला दाग लग गया है। जी हां, सही सुना आपने। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी शहर में स्थित मैदान पर एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना, जो इतिहास के शर्मनाक रिकॉर्ड में स्थापित हो गया है।

दरअसल, यहां एक टीम केवल 15 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। वह भी तब, जब इस टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज होने के बावजूद वह सिर्फ 15 रन ही बना सके। चलिए आपको बताते हैं कि सिडनी (Australia) मैदान पर किस टीम ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया है।

Australia की प्रतिष्ठा पर लगा काला दाग

जब भी विश्व की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का जिक्र होता है तो उसमें ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स का नाम जरूर होता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना गया, जिसके कारण पूरी टीम को विश्व पटल पर शर्मिंदा होना पड़ा।

दरअसल, 16 दिसंबर 2022 को सिडनी के मैदान पर एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान पीटर सिडल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन वह निर्धारित 20 ओवर में केवल 139/9 रन ही बना सकी।

Australia

यहां से लग रहा था कि अपने घरेलू मैदान पर सिडनी थंडर, बिजली की रफ्तार से यह लक्ष्य हासिल कर लेगी। लेकिन, किसे मालूम था कि 140 के मामूल लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी सिडनी (Australia) टीम 15 रन पर ढेर हो जाएगी।

5.5 ओवर में सिमटी पारी

एडिलेड स्ट्राइकर्स के द्वारा दिए गए 140 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर का पहला विकेट मैथ्यू गिलकेस (0) के रूप में लगता है। जबकि अगले ओवर में रिली रोसौव (3) भी चलते बने। बैक टू बैक दो विकेट के बाद कप्तान जेसन संघा क्रीज पर उतरे, लेकिन वह भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

नॉन स्ट्राइक एंड से विकेटों का पतन देखने के बाद उम्मीद थी कि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज अपनी फ्रेंचाइजी टीम सिडनी थंडर को संभालेंगे, मगर वह भी खाता खोले बिना चलते बने। वहीं, सिडनी (Australia) का पांचवां विकेट डैनियल सैम्स के रूप में लगता है। एक समय सिडनी ने अपनी आधी टीम केवल 9 के स्कोर पर गंवा दी थी।

मानों किसी को एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों की गेंदबाजी समझ ही नहीं आ रही है। 9 पर पांच विकेट गंवाने के बाद देखते ही देखते केवल 15 के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन के अंदर बैठी हुई थी। जबकि एडिलेड की ओर से हेनरी थॉर्नटन ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी में तीन रन देकर पांच विकेट झटके थे तो वेस अगर ने 4 बल्लेबाजों का शिकार किया था। वहीं, मैथ्यू शॉर्ट के खाते में एक विकेट गया था।

शुभमन, अय्यर, विराट, हर्षित रोहित.... पर्थ वनडे के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, कंगारू की बढ़ेगी मुश्किलें

124 रन से हारा था सिडनी थंडर

अपनी घरेलू टीम सिडनी थंडर को सपोर्ट करने भारी संख्या में पहुंचे फैंस को यह समझ ही नहीं आया कि आखिर मैदान पर हुआ क्या था। दरअसल, सिडनी थंडर के फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम की स्ट्रॉग बल्लेबाजी वाली टीम 20 ओवर में 140 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी, और यही कारण था कि वह शुरुआत में काफी गर्मजोशी में अपनी टीम को चीयर कर रहे थे।

लेकिन, मैदान पर हेनरी थॉर्नटन और वेस अगर की घातक गेंदबाजी के आगे सिडनी (Australia) के बल्लेबाजों ने केवल 15 के स्कोर पर अपने हथियार डाल दिए। सिडनी को इस मैच में 124 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था जो कि इतिहास के पन्नों में अब उनके नाम के आगे दर्ज हो गया है।

बता दें कि, इस मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने हेनरी ने कहा था कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि आखिर यहां हुआ क्या था। वहीं, एडिलेड स्ट्राइकर्स के तत्कालीन कप्तान पिटर सिडल ने कहा मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि अभी क्या हुआ। यह बहुत आश्चर्यजनक है कि मैं वास्तव में मैदान के बाहर आपसे बात कर रहा हूं, क्योंकि यह बहुत जल्दी हो गया था।

IND vs AUS: पर्थ वनडे की प्लेइंग इलेवन आई सामने, भारत की टीम में दमखम, ऑस्ट्रेलिया कमजोर नजर आई

Tagged:

australia Big Bash League Strikers vs Thunder Sydney Stadium
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

सिडनी के मैदान पर सिडनी थंडर ने सबसे कम स्कोर (15 रन) पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।

सिडनी थंडर 5.5 ओवर ओवर में 15 रन पर ऑलआउट हो गई थी।