W,W,W,W,W....' शर्मनाक हार! जिम्बाब्वे की टीम 25 रन पर ऑलआउट, इंग्लिश गेंदबाजों का तांडव!

Published - 15 Oct 2025, 04:02 PM

Zimbabwe

Zimbabwe: क्रिकेट के खेल को हमेशा अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। ऐसा इस वजह से है क्योंकि इस खेल में किसी को नहीं पता है कि क्या होने वाला है। आखिरी गेंद तक इस मुकाबले का नतीजा टीम को पता नहीं होता है इसी वजह से इसे काफी खूबसूरत खेल भी कहा जाता है।

ऐसा ही कुछ जिम्बाब्वे (Zimbabwe) बनाम इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए मुकाबले में हुआ है। जहां पर जिंबॉब्वे की टीम सिर्फ 25 रनों के भीतर ऑल आउट हो गई और इंग्लिश गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने उनका कोई भी जवाब नहीं था। चलिए इस मुकाबले के बारे में आपको बताते हैं।

इंग्लैंड के सामने Zimbabwe की टीम का शर्मनाक प्रदर्शन

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) बनाम इंग्लैंड की महिला टीम के बीच आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा था। जिसमें इंग्लैंड की महिला टीम के गेंदबाजों ने जिंबॉब्वे के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी को तहस-नहस करके रख दिया। ऐसा नजारा इससे पहला वर्ल्ड कप के मैच में देखने नहीं मिला था।

इस मुकाबले में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की महिला टीम सिर्फ 25 रनों पर ऑल आउट हो गई। क्रिकेट जगत भी जिम्बाब्वे की इस परफॉर्मेंस को देखकर हैरान था क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर ऐसा प्रदर्शन बेहद कम देखने मिलता है।

कुछ ऐसा था मैच का हाल

दरअसल, अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के1 खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाये।

इंग्लैंड की टीम की ओर से इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज ग्रेस स्क्रिवन्स ने 32 गेंदों में 45 और लिबर्टी हीप ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए। इसके अलावा नंबर तीन की बल्लेबाज नियामा हॉलैंड ने 37 गेंद में 59 रनों की दमदार पारी खेली।

इन खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड की महिला टीम की ओर से चेरिश पवेली ने भी 26 गेंद में 45 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 ओवर में 199 का बड़ा स्कोर बनाया और 200 रनों का लक्ष्य दिया।

Zimbabwe

यह भी पढ़ें : AUS-W vs BAN-W 17th Match Prediction in Hindi: कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट और कौन मारेगा बाजी? जानें पूरी रिपोर्ट

25 रनों पर सिमटी जिंबॉब्वे की टीम

इंग्लैंड की महिला टीम के द्वारा दिए गए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की महिला टीम 12 ओवर में सिर्फ 25 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिम्बाब्वे की महिला टीम की ओर से चार खिलाड़ी ऐसी रही जो अपना खाता भी नहीं खोल सकी।

जिम्बाब्वे की टीम की ओर से इस मुकाबले में एडम जीमुलु ने सर्वाधिक पांच रनों की पारी खेली। तो वहीं मरुमानी ने 6 गेंद में चार रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में पांच रन अतिरिक्त से भी बने जिसकी बदौलत 25 रनों तक टीम पहुंच सकी।

इंग्लैंड की महिला टीम की घातक गेंदबाजी के सामने पस्त जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम की ओर से ग्रेस स्क्रिवन्स ने चार ओवर में दो मेडेन ओवर फेंकते हुए दो रन देकर चार सफलता हासिल की। वहीं जोषी ग्रोवस ने 3 ओवर में पांच रन देकर दो सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें : जम्पा-इंग्लिश बाहर, तो ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया और मजबूत ODI टीम का ऐलान, मार्श, हेड, स्टार्क, हेजलवुड, फिलिपे...

Tagged:

England Cricket Team zimbabwe cricket team cricket news ZIM U19 vs ENG U19

जिम्बाब्वे और इंग्लैंड की टीम के बीच यह मुकाबला 15 जनवरी 2023 को खेला गया था।

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मुकाबले में जिंबॉब्वे की महिला टीम 25 रनों पर ऑल आउट हुई थी।