W, W, W, W, W, W... क्रिकेट का शर्मनाक दिन! 6 रन पर सिमटी टीम, इंग्लैंड गेंदबाजों ने बरपाया कहर
Published - 13 Oct 2025, 03:47 PM | Updated - 13 Oct 2025, 03:48 PM

Table of Contents
England: क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे मुकाबले हुए हैं जिन्हें सुनकर आज भी रोमांच और हैरानी दोनों महसूस होती है। लेकिन उस एक मैच की कहानी कुछ अलग ही है — एक ऐसा दिन जब गेंदबाजों का कहर इतना भयानक था कि बल्लेबाज क्रीज़ पर कदम रखते ही लौटने लगे और मैदान पर गहरा सन्नाटा था।
इस मैच में पूरी बल्लेबाज़ी क्रम बेबस नज़र आ रही थी और बल्लेबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था। ऐसा ही वाकया इंग्लैंड (England) में हुआ जहां एक टीम सिर्फ छह रनों पर ही सिमट गई। यह सिर्फ एक हार नहीं थी, बल्कि क्रिकेट इतिहास का ऐसा पल था जो आज भी “सबसे शर्मनाक पारी” के रूप में दर्ज है।
इस टीम की जुझारू शुरुआत और सम्मानजनक स्कोर
यह बात साल 1810 की है, जब इंग्लैंड (England) में खेले जा रहे एक मैच में The Bs नाम की टीम मैदान पर उतरी थी।मुकाबला पूरी तरह साधारण लग रहा था — दर्शकों को उम्मीद थी कि यह एक सामान्य लो-स्कोरिंग मैच होगा।
लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, यह मुकाबला इतिहास बनता गया। “The Bs” की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी तरह पारी को संभालने की कोशिश की।
टीम की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन मध्यक्रम में कुछ बल्लेबाजों ने संघर्ष दिखाया। लॉर्ड फ्रेडरिक ब्यूक्लर्क ने शानदार 41 रन बनाए और टीम की डूबती नाव को संभालने की कोशिश की।
उनके साथ एडवर्ड बड (27 रन) और जॉन बेनेट (17 रन) ने भी जिम्मेदारी भरी पारी खेली। इन पारियों की बदौलत The Bs की टीम 137 रन पर ऑलआउट हुई — जो उस समय के लिहाज से एक सम्मानजनक स्कोर था।
100 रनों पर सिमटी England की पहली पारी
इंग्लैंड (England) की पारी की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। ओपनर जेम्स हार्डिंग और थॉमस हावर्ड बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जिससे टीम पर शुरुआत से ही दबाव बन गया। इसके बाद विलियम आयलिंग (15) और विलियम लैम्बर्ट (9) ने थोड़ी देर तक डटे रहकर पारी को संभालने की कोशिश की, मगर विपक्षी गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के सामने टिकना मुश्किल था।
मिडिल ऑर्डर में रॉबर्ट रॉबिन्सन (19) और थॉमस स्मिथ (21) ने मिलकर कुछ उम्मीदें जगाईं और टीम के लिए अहम रन जोड़े। लेकिन जैसे ही इनकी साझेदारी टूटी, पूरी पारी बिखर गई। एंड्रू फ्रीमेन्टल (12) और बेंजामिन एइस्लाबी (5)* ने आखिर में संघर्ष जरूर किया, मगर इंग्लैंड (England) की पूरी टीम 100 रन पर ढेर हो गई।
ताश के पत्तो की तरह बिखरी बल्लेबाज़ी , 6 रनों पर सिमटी पूरी टीम
दूसरी पारी में The Bs की टीम के साथ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। टीम का पूरा बल्लेबाज़ी क्रम ताश के पत्तो की तरह बिखर गया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉन हैमंड ने पहली ही ओवर से कहर बरपा दिया। उनकी हर गेंद बिजली की तरह गिरती और विकेट उखाड़ ले जाती। बल्लेबाजों के पास न समय था, न जवाब।
हेनरी बेंटले, जॉन बेनेट, बिली बेल्डहम, लॉर्ड फ्रेडरिक ब्यूक्लर्क, सैमुअल ब्रिजर और सी. बेंटले — एक के बाद एक बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। हर ओवर के बाद मैदान पर सिर्फ विकेट गिरने की आवाज़ गूंज रही थी।
गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ ऐसी गेंदबाजी की कि हर बल्लेबाज असहाय नज़र आने लगा। कोई गेंद को पढ़ नहीं पा रहा था, कोई अपने पैर जमाने से पहले ही चूक रहा था। हर रन के लिए जद्दोजहद जारी थी, लेकिन सफलता किसी के हाथ नहीं लगी।
देखते ही देखते पूरी टीम सिर्फ 6 रन पर ऑलआउट हो गई। यह स्कोर क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक पारियों में गिना जाता है — एक ऐसी पारी, जिसमें विकेट गिरने की रफ्तार ने सबको हैरान कर दिया था।

England की जीत और इतिहास में दर्ज वो दिन
इंग्लैंड (England) ने जीत के लिए सिर्फ 44 रन का लक्ष्य हासिल करना था। जवाब में टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रॉबर्ट रॉबिन्सन ने 23 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। यह मैच सिर्फ एक जीत नहीं थी — यह गेंदबाजों की शानदार कला और बल्लेबाजों की मानसिक टूटन का प्रतीक बन गया।
क्रिकेट के शुरुआती दौर में खेले गए इस मुकाबले ने दिखा दिया कि किस तरह एक पिच, हालात और दबाव किसी भी टीम को पलक झपकते ही ढहा सकता है।
ये भी पढ़े : CSK का जलवा बरकरार! इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 6 खिलाड़ियों की एंट्री, कुछ ऐसी 14 सदस्यीय टीम
Tagged:
England Cricket Team ENGLAND Test Cricket Records Cricket Stats