इंग्लैंड टीम का शर्मनाक कारनामा! पूरी टीम ही हो गई 3 रन पर ढ़ेर, 11वें खिलाड़ी ने बचाई बल्लेबाजों की इज्जत

Published - 23 Mar 2025, 10:19 AM

england cricket team

England Team: क्रिकेट के इतिहास में कई अजीबोगरीब रिकॉर्ड बने हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट के मैदान पर एक टीम के 11 में से 10 खिलाड़ी जीरो पर ही आउट हो गए। ये मुकाबला भी कोई गली-क्रिकेट का मैच नहीं था, बल्कि इंग्लैंड की टीम (England Team) का मैच था। जहां पर टीम के 10 खिलाड़ी एक के बाद एक करके जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। टीम के 11वें खिलाड़ी ने टीम की इज्जत रखी। आज हम आपको इसी हैरान कर देने वाले मैच के बारे में बताने वाले हैं।

10 खिलाड़ी हुए जीरों पर आउट

england cricket team (1)

ये मैच साल 2014 में खेला गया था। इंग्लैंड (England Team) में चेशायर लीग थर्ड डिविजन का एक मैच खेला गया था। जिसमें हैसलिंगटन की टक्कर विरल क्रिकेट क्लब से हुई है। मैच की बात करें, तो हैसलिंगटन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बना दिए थे। लेकिन विपक्षी टीम 109 रनों के लक्ष्य के सामने ताश के पत्तों से भी तेज धाराशाई हो गई। मैच में जब विरल क्रिकेट क्लब बल्लेबाजी के लिए उतरी। तब विरल टीम के पहले 10 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हैसलिंगटन के गेंदबाज इस्टेड ने 6 विकेट और ग्लेडहिल ने 4 विकेट झटके, जिससे विरल के टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।

2 रन मिले एक्स्ट्रा और 11 खिलाड़ी ने बनाया एक रन

विरल क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए। जिसके बाद टीम के 11वें खिलाड़ी कॉनर ने एक रन बनाया था। पूरी विरल टीम 10 ओवर में ही ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद हैसलिंगटन ने ये मैच 105 रन से जीत लिया। विरल टीम को दो रन एक्स्ट्रा से मिले हैं। सिर्फ 11वें नंबर के बल्लेबाज हॉब्सन ने ही अपना खाता खोला और एक रन बनाया।

क्रिकेट जगत का अनोखा रिकॉर्ड

पूरी टीम का महज 3 रन पर ऑलआउट हो जाना एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड है। साथ ही टीम के रनों से ज्यादा रन एक्स्ट्रा से मिले हैं। टीम के 11 में से 10 खिलाड़ी जीरों पर आउट हो गए। ऐसे में ये रिकॉर्ड क्रिकेट फैंस के बीच साल 2014 में लगातार चर्चा में रहा है। शायद ही ये रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ कभी कोई टीम तोड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: टी20 सीरीज में होगी सूर्या की असली परीक्षा, भारत को रूलाने वाले गेंदबाज की हुई इंग्लैंड टीम में वापसी

Tagged:

England Cricket ENGLAND TEAM England Criceket Team