babar azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 खेल रहे हैं। इसमें अब तक उनका अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। इसके बाद वह पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में पेशावर जाल्मी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले बाबर आजम की टीम को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी (Babar Azam) टीम में वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। 

Babar Azam की टीम में हुई वेस्टइंडीज के खूंखार खिलाड़ी की एंट्री 

Babar Azam

17 फरवरी से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में वेस्टइंडीज के खतरनाक गेंदबाज शामर जोसेफ की एंट्री हो गई है। हाल ही में गाबा में वेस्टइंडीज की जीत का सबसे बड़ा हीरो रहा यह खिलाड़ी बाबर आजम की पेशावर जाल्मी टीम में शामिल हो गया है। पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में वह बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में अपनी विस्फोटक गेंदबाजी के बाद उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसलिए उन्हें अब पाकिस्तान की प्रसिद्ध टी20 लीग का हिस्सा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

ऑस्ट्रेलिया में मचाई थी तबहाई तबाही

aus vs wi

हाल ही में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें शमर जोसेफ ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने कहर बरपाया और स्टीव स्मिथ के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला विकेट लिया। इसके बाद दूसरे मैच में सनसनीखेज गेंदबाजी करते हुए शमर जोसेफ ने 8 विकेट झटकाई। पहली पारी में उन्होंने एक विकेट ली, जबकि दूसरी पारी में वह सात विकेट चटकाने में कामयाब हुए। उनकी इस गेंदबाजी के बूते विंडीज़ टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में मात दी और इतिहास रच दिया।

PSL 2024 के लिए पेशावर जालमी की टीम 

बाबर आजम, रोवमैन पॉवेल, नूर अहमद, सईम अयूब, टॉम कोहलर-कैडमोर, आसिफ अली, मोहम्मद हारिस, आमिर जमाल, नवीन उल हक, खुर्रम शहजाद, सलमान इरशाद, आरिफ याकूब, हसीबुल्लाह खान, उमैर अफरीदी, डैन मूसली, मोहम्मद जीशान , लुंगी एनगिडी, मेहरान मुमताज, सुफियान मोकिम, ल्यूक वुड, शमर जोसेफ।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां