भारत-अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट दिलचस्प होने की उम्मीद- शाकिब

Published - 03 Jun 2018, 06:55 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट का महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां संस्करण खत्म हो गया है. अब भारत को अफगानिस्तान, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलना है. सबसे पहले भारतीय टीम 14 जून को अफगानिस्तान से टेस्ट खेलने उतरेगी. इस मैच के जरिए अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेगी. 14 जून को भारत के खिलाफ जब अफगानिस्तान की टीम मैदान पर उतरेगी तो वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली 12वीं टीम बन जाएगी. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच पर दुनिया भर की नज़रें बनी हुई है.

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को लगता है कि अफगानिस्तान और भारत के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला दिलचस्प होगा.आज से 18 साल पहले बांग्लादेश की भी स्तिथि अफगानिस्तान जैसा ही था. टेस्ट मैच से पहले अफगानिस्तान को यहां बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला की मेजबानी करनी है जिसका पहला मैच कल है.

शाकिब ने कहा कि "वे (अफगानिस्तान) पिछले कुछ वर्षों में काफी लंबा सफर तय कर चुके हैं. उनकी टीम में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और वे टेस्ट की खेलने की स्थिति में हैं." उन्होंने आगे कहा, "अगर उनकी टीम नियमित रूप से शीर्ष टीमों के साथ खेलती है तो उन्हें अनुभव मिलता रहेगा."

बता दें, बांग्लादेश ने 2000 में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. टीम ने अब तक 106 टेस्ट खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ 10 में जीत हासिल हुई हैं जबकि 80 में उसे हार का सामना करना पड़ा और 16 मैच ड्रा रहें. बांग्लादेश ने हालांकि पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की हैं.

कोच फिल सिमंस ने कहा कि वह भारत के खिलाफ मैच से पूर्व अधिक अभ्यास मैच चाहते थे लेकिन आजकल के कार्यक्रम को देखते हुए उन्हें सीमित समय में ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा. टीम अपने दूसरे घरेलू मैदान पर 10 दिन पहले ही पहुंची है और सिमंस के मार्गदर्शन में खिलाड़ी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. अफगानिस्तान की टीम इससे पहले ग्रेटर नोएडा में तेज गर्मी में अभ्यास कर रही थी और यहां के हालात में खिलाड़ी अधिक सहज हैं. यहां का स्टेडियम भारत का 51वां अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनेगा.

टेस्ट क्रिकेट टीमें :

भारत – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, करुण नायर,दिनेश कार्तिक, रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर.

अफगानिस्तान – असगर स्टैनिकजई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, एहसानुल्लाह जन्नत, रहमत शाह और नासिर जमाल, हशमतुल्लाह शहिदी, अफ्सार जजाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जहीर खान, हमजा होटक, सैयद शेरजाद, यामिन अहमदजई, वफादार मोहम्मद, मुजीब उर रहमान.

Tagged:

शाकिब अल हसन बांग्लादेश भारत- अफगानिस्तान