LIVE मैच में अंपायर पर चिल्लाए, फिर बल्ले से मारने दौड़े शाकिब अल हसन, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shakib Al hasan Lashes out on Shakib Al hasan

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Hasan) अपने प्रदर्शन से ज्यादा अपने गुस्सैल अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें कई बार क्रिकेट मैदान पर प्लेयर्स या अंपायर्स से भिड़ते हुए देखा गया है। इसी बीच वह एक बार फिर अपने इस रवैये की वजह से विषय का चर्चा बन गए हैं। बांग्लादेश में खेली जा रही टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग में वह गेंद को वाइड ना देने पर आपा खो बैठे, जिसके चलते उन्हें अंपायर पर भड़कते हुए नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

Shakib Hasan आए Live मैच में अंपायर से भड़कते हुए नजर

Shakib Hasan

दरअसल, बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेली जा रही है। इसी सीरीज में शाकिब अल हसन (Shakib Hasan) फॉर्च्यून बारिशल टीम की अगुवाई कर रहे हैं। वहीं,  7 जनवरी को फॉर्च्यून बारिशल और खुलना टाइगर्स के दरमियान हुए मुकाबले में वह एक बार फिर अंपायर के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आए। दरअसल, हुआ यूं कि फॉर्च्यून टीम की पारी के 16वें ओवर में अंपायर ने रेजाउर रहमान राजा की गेंद को वाइड नहीं दिया।

जिसके चलते वह गुस्से से लाल-पीले हो गए। रहमान ने इस ओवर में धीमी बाउंसर फेंकी, जोकि शाकिब को लगा कि उनके सिर के ऊपर से निकल गई। लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं माना और उनकी (Shakib Hasan) इस गेंद को वैध करार दे दिया। अंपायर के इस फैसले से शाकिब बिल्कुल भी खुश नहीं हुए और अपना आपा खोते हुए अंपायर पर चिल्ला उठे।

इसके बाद उन्होंने अंपायर के पास जाकर अपना गुस्सा व्यक्त किया। उन्हें भड़कता देख सिल्हट टाइगर्स के कप्तान मुशफ़िकुर बीच में आ गए और जैसे-तैसे इस मामले को रफा-दफा किया। हालांकि शाकिब की ये बदलिहाजी कैमरे पर कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से इसका वीडियो फैल रहा है।

पहली भी अंपायर के साथ बदतमीजी कर चुके हैं Shakib Hasan

Shakib Hasan

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हो रहा है जब शाकिब अल हसन लाइव मैच के और अंपायर के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। ऐसा पहले भी हो चुका है। साल 2021 में खेले गई ढाका प्रीमियर लीग के दौरान भी ये अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी अंपायर से जा भिड़ा था। उस समय उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने अंपायर के फैसले पर असहमति जाहिर करते हुए स्टंपस पर लात मार दी। शाकिब का नाम भले ही दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर् में शुमार है, लेकिन किसी खिलाड़ी से इस तरह के रवैये की उम्मीद कोई नहीं करता।

bangladesh cricket team BPL Bangladesh Premier League