एशिया कप 2023 में अचानक टीम को मिला नया कप्तान, इस खिलाड़ी को सौंपी गई 15 सदस्यीय टीम की कमान 

author-image
Nishant Kumar
New Update
shakib al hasan will captain of bangladesh team in asia cup 2023

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत होने वाली है. बता दें कि टूर्नामेंट की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान करेगा. हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. आने वाले दिनों में इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी टीम का ऐलान करने वाली हैं. इस बीच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक टीम को नया कप्तान मिलने वाला है. बता दें कि इस खिलाड़ी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में होती है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

Asia Cup 2023 में ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

Shakib Al Hasan

दरअसल, शाकिब अल हसन एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)से पहले बांग्लादेश टीम की कमान संभाल सकते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने भी इस बात पर जोर दिया है कि तमीम इकबाल के बाद आगामी एशिया कप 2023 में वनडे कप्तानी के लिए शाकिब अल हसन उनके पसंदीदा उम्मीदवार हैं. पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए. शाकिब वर्तमान में टेस्ट और टी20 टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं . इससे पहले उन्होंने 2011 विश्व कप सहित 50 ओवर के क्रिकेट में बांग्लादेश का नेतृत्व किया था.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने दी जानकारी

Bangladesh Cricket Team

नजमुल ने शनिवार को ढाका में पत्रकारों से कहा, 'हमने अभी तक कप्तानी पर चर्चा नहीं की है. हमें थोड़ा ब्रेक लेना होगा और इस बारे में सोचना होगा.

"जैसा कि मैंने पहले कहा है, अगर यह श्रृंखला होती तो हम उप-कप्तान (लिटन) के साथ जा सकते थे, लेकिन अब हमें दीर्घकालिक सोचना होगा. शाकिब अल हसन स्पष्ट पसंद हैं लेकिन क्या आप कह सकते हैं कि वह दो साल तक खेलेंगे? इसलिए हमें उनकी योजना जानने और बोर्ड से बात करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि सबसे आसान विकल्प शाकिब है और इसमें कोई दिक्कत नहीं है."

Asia Cup 2023 से पहले तमीम इकबाल ने लिया संन्यास

मालूम हो कि बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले वनडे कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. फिर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मुलाकात के बाद उन्होंने कुछ ही घंटों में संन्यास तोड़ने का फैसला किया. हालांकि, पीठ की चोट के कारण अब वह एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह शाकिब अल हसन को ये जिम्मेदारी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही टीम इंडिया से संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी! टूर्नामेंट से पहले ही किया ऐलान

SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team bangladesh team asia cup 2023