भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जारी दो मैच की टेस्ट सीरीज का समापन होने वाला है। 27 सितंबर से कानपुर में दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। पहले मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत के बाद क्रिकेट प्रशंसक दूसरे मैच के लिए काफी उत्साहित हैं।
इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। कानपुर टेस्ट (IND vs BAN) से पहले एक दमदार खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए 700 से भी ज्यादा विकेट झटकी है।
IND vs BAN टेस्ट के बीच इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास का फैसला
27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बांग्लादेश और भारत (IND vs BAN) के बीच दो टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है। क्रिकेट फैंस इसके लिए काफी उत्साहित है। जहां एक तरफ रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश सीरीज को 2-0 से जीतने की होगी।
वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश का लक्ष्य श्रृंखला को 1-1 से खत्म करने का होगा। लेकिन इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के समर्थकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan Retirement) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी दी।
IND vs BAN कानपुर टेस्ट होगा आखिरी!
शाकिब अल हसन ने रिटायरमेंट लेते हुए कहा कि, “मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेरा आखिरी टेस्ट होगा। हालांकि, अगर सुरक्षा संबंधी चिंताएं आड़े आती हैं, तो कानपुर में भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सफ़ेद जर्सी में उनका अंतिम टेस्ट मैच होगा.”
इसके अलावा बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने बताया कि 2025 की शुरुआत में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी बांग्लादेश के लिए उनकी आखिरी वनडे सीरीज़ होगी।
SHAKIB AL HASAN WILL RETIRE FROM TESTS THIS YEAR...!!!
- Shakib confirms his final Test will be against South Africa at Mirpur.
pic.twitter.com/5uoLdHRJ7Q — Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2024
हासिल कर चुके हैं 700 से ज्यादा विकेट
बहरहाल, बांग्लादेश (IND vs BAN) के लिए अच्छी खबर यह है कि वह टीम इंडिया के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है कि शाकिब अल हसन खुद को टी20 क्रिकेट से भी दूर कर चुके हैं। उन्होंने 70 टेस्ट मैच में 4600 रन बनाने के साथ-साथ 242 विकेट झटकी है।
247 एकदिवसीय मुकाबलों की 234 पारियों में उनके बल्ले से 7570 रन निकले, जबकि 241 पारियों में उन्होंने 317 विकेट निकाली। 129 टी20 इंटरनेशनल मैच में शाकिब अल हसन 2551 रन बना पाए और 149 सफलताएं हासिल की।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में गड़बड़ा सकता है KKR का मामला, नई रीटेंशन पॉलिसी के तहत टीम से बाहर होंगे ये खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: केएल राहुल के लिए रोहित शर्मा ने दिया ये बयान । IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले सुनील गावस्कर का बयान । विराट कोहली के फील्डिंग का वीडियो