Shakib Al Hasan लेना चाहते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक, बताई बड़ी वजह

Published - 07 Mar 2022, 04:40 AM

Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने की इच्छा जताई है। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, संचालन, जलाल यूनुस को अपनी इच्छा का संकेत दिया है। उन्होंने इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से खुद को दूर रखने की इच्छा जाहिर की है। वह इस फैसले को अहमियत दे रहे हैं ताकि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से तरोताजा रह सकें।

इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं Shakib Al Hasan

shakib-al-hasan

रविवार को निजी वजहों से ढाका से दुबई की उड़ान भरने से पहले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि,

"अपने शारीरिक और मानसिक हालत को देखते हुए मुझे नहीं लगता मैं अब ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल पाऊंगा। ऐसे में अगर मुझे ब्रेक मिलता है तो शायद मैं अपनी दिलचस्पी को जगा पाऊं और कुछ और मुकाबले खेल सकूं। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में मुझे लगा जैसे कोई पैसेंजर हूं। उस सीरीज में खेलने की मेरी इच्छा नहीं थी। मुझे अब वनडे और टी20 खेलने की इच्छा नहीं होती।"

"उस लिहाज से नहीं लगता कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी मुझे होना चाहिए। मैं चाहता हूं कि जब मैं खेलूं तब हर किसी की उम्मीदों पर खरा उतरूं। बेस्ट परफॉर्मेन्स की कोई गारंटी नहीं लेकिन मैं अपने देश के लिए कड़ी मेहनत और कोशिश कर सकता हूं। मैं टीम में किसी की जगह नहीं खाना चाहता। यही वजह है कि जब वनडे और टी 20 टीम में जगह मिलती है तो लगता है कि मैं कोई पैसेंजर हूं।"

ब्रेक मिलेगा तो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि

"मैंने अपनी इच्छा के बारे में जलाल भाई को बताया है, उन्होंने मुझसे कहा है कि वह इसके बारे में सोचेंगे और दो दिन में बताएंगे। मैंने कहा है कि मुझे कुछ समय चाहिए और इसके लिए मुझे वनडे सीरीज को छोड़नी होगी। ताकि मैं मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं।"

Tagged:

Pakistan Cricket Team SHAKIB AL HASAN Pakistan Cricket Board pakistan cricket player
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर