टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया के खिलाफ शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की बांग्लादेश टीम को कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन का लक्ष्य तय किया। लेकिन बारिश के अड़चन डालने के बाद टारगेट में बदलाव किए गए और बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवरों में 151 रन का लक्ष्य दिया गया। जवाब में बांग्लादेश इसको हासिल करने में नाकामयाब हुई।
Shakib Al Hasan ने भारत से हारने पर दिया बयान
भारत के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक अजीबो गरीब बयान दिया है। कप्तान का कहना है कि जब हम भारत के साथ खेलते हैं तो इसी प्रकार हार का सामना करना पड़ता है। लेकिन हम कभी हार नहीं मानते। उन्होंने (Shakib Al Hasan) मैच ख़त्म होने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत करते हुए कहा कि,
“हम जब भी के ख़िलाफ़ खेलते हैं यही होता है, लेकिन हम भी हार नहीं मानते। दोनों टीमों ने मैच का लुत्फ उठाया, यह शानदार खेल था और हम यही चाहते थे।अंत में किसी को जीतना है और किसी को हारना है। वह <लिटन दास> हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। जिस तरह से उन्होंने पावरप्ले में बल्लेबाजी की, उससे हमें काफी गति मिली और हमें विश्वास दिलाया कि हम यहां शॉर्ट बाउंड्री के साथ इसका पीछा कर सकते हैं।”
“भारत के टॉप फोर पर नजर डालें तो वे बेहद खतरनाक हैं। हमारी योजना शुरू की चार विकेट हासिल करने की थी इसलिए हमने तस्कीन को भेजा। दुर्भाग्य से उसने विकेट नहीं लिए लेकिन वह बहुत किफायती था। हालांकि हम इस विश्वकप कप में काफ़ी रिलैक्स हैं। हमें अभी एक और मैच खेलना है और हमारा ध्यान उस पर ही है।”
Shakib Al Hasan का बल्ला भारत के खिलाफ आया शांत नजर
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 185 रन का टारगेट सौंपा, जिसको बारिश के खलल डालने की वजह से बदला गया। नए टारगेट के मुताबिक बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवरों में 151 रन की आवश्यकता थी, जिसको शाकिब अल हसन की टीम हासिल करने में असफल हुई। परिणामस्वरूप भारत की 5 रन से जीत हुई।
अगर मैच में बांग्लादेश के प्रदर्शन की बात करें तो टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले लिटन दास रहे, जिन्होंने 60 रन की तूफ़ानी पारी खेली। उनके अलावा टीम का और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। वहीं टीम के कप्तान शाकिब भी 13 रन की पारी खेलकर आउट हुए।