VIDEO: अंपायर ने अपील पर नहीं दिया आउट, तो गुस्से में आग-बबूला हुए शाकिब अल हसन ने स्टंप पर मारी लात

author-image
Sonam Gupta
New Update
CRICKET

क्रिकेट के खेल को जेन्टलमेन गेम कहा जाता है, क्योंकि इसमें खिलाड़ी खेल भावना का आदर करते हुए मैदान पर आमना-सामना करते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसे वाक्ये सामने आते हैं, जो इस खेल को शर्मसार कर देते हैं। एक ओर जहां स्लेजिंग तो मानो अब इस खेल का हिस्सा बन चुकी है, तो वहीं अब खिलाड़ी बहुत जल्दी अपना टेम्पर लूज कर देते हैं और मैदान पर गलत हरकरत कर बैठते हैं। ऐसा ही एक वीडियो ढ़ाका प्रीमियर लीग से वायरल हो रहा है, जिसमें शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) गुस्से में आग-बबूला नजर आ रहे हैं।

शाकिब अल हसन ने स्टंप में मारी लात

क्रिकेट नियम के अनुसार गेंदबाज को यदि लगता है कि उसकी गेंद से बल्लेबाज आउट है, तो वह अंपायर की ओर देखते हुए आउट की अपील करता है। यदि अंपायर को लगता है कि बल्लेबाज आउट है, तो वह आउट करार देता है और यदि उसे नहीं लगता, तो नॉटआउट करार देता है। ऐसा ही एक वाक्या ढ़ाका प्रीमियर लीग में हुआ, जब शेख जमात मोदी क्लब व मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के बीच मैच खेला जा रहा था।

इस मैच में गेंदबाजी कर रहे Shakib Al Hasan ने गेंद फेंकने के बाद आउट की अपील की और अंपायर ने मुशफिकुर रहीम को आउट नहीं दिया। इसपर शाकिब होश गंवा बैठे, टेंपर हाई हो गया और उन्होंने गुस्से में स्टंप पर लात मार दी और गुस्से में अंपायर से कुछ बदतमीजी करते नजर आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आज तेजी से वायरल हो रहा है।

साथी खिलाड़ी ने उखाड़कर फेंक दिए स्टंप

इस मैच में Shakib Al Hasan द्वारा गुस्से में स्टंप को लात मारने का वीडियो तो वायरल हो ही रहा है, साथ ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें शाकिब की टीम का साथी खिलाड़ी भी अंपायर से बदत्तमीजी करता नजर आ रहा है, वह गुस्से में अंपायर के पास आता है, कुछ बहस करता है और फिर स्टंप को उखाड़कर फेंक देता है और फिर अंपायर के कुछ बोलने पर वह एक स्टंप वापस वहीं लगाता है। ये पूरा वाक्या इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

टीम इंडिया शाकिब अल हसन कोरोना वायरस