Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन किसी ना किसी विवाद के चलते सुर्ख़ियों में छाए ही रहते हैं. ऐसे में अब एक बार फिर शाकिब ने मुसीबत का टोकरा अपने सिर ले लिया है. इस स्टार ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिसकी वजह से वह (Shakib Al Hasan) एक बार फिर से BCB के निशाने पर आ गए हैं.
Shakib Al Hasan की पोस्ट ने मचाया बवाल
आपको बता दें कि हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए एक सट्टेबाज़ी से सम्बंधित कंपनी "बेटविनर न्यूज़" से हाथ मिलाने की घोषणा की है. जिसकी वजह से अब बवाल मच गया है.
बांग्लादेश में लागू होने वाले कानूनों के मुताबिक, सट्टेबाज़ी या जुए से सम्बंधित कई तरीकों की चीज़ों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. ऐसे में अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड शाकिब की इस पोस्ट का कच्चा चिट्ठा खोलने में लग गया है. हालांकि अब तक इस बात की कोई पुष्टी नहीं की गई है कि जिस कंपनी के साथ शाकिब ने पार्टनरशिप की है वह जुए से सम्बंधित एक्टिविटीज़ में भाग लेती है. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो इस खिलाड़ी के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.
https://www.instagram.com/p/CgwvldOuXeG/?utm_source=ig_web_copy_link
बीसीबी अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर दिया बड़ा बयान
बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने इस पूरे मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सट्टेबाज़ी या जुए से सम्बंधित किसी भी चीज़ के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं देता और अगर शाकिब (Shakib Al Hasan) ने ऐसा किया है तो इस पूरे मामले की गंभीरता के साथ देखरेख की जाएगी. क्रिकबज से इस बारे में बात करते हुए नजमुल हसन ने कहा,
दो चीज़े हैं, सबसे पहले अनुमति लेने का कोई मौका नहीं है क्योंकि हम अनुमति नहीं देंगे. यदि सट्टेबाज़ी से सम्बंधित कुछ भी है तो हम कोई अनुमति नहीं देंगे. इसका मतलब है कि उसने हमसे कोई अनुमति नहीं मांगी. दूसरा हमें ये जानना होगा कि क्या उन्होंने वास्तव में किसी डील पर हस्ताक्षर किए थे या नहीं."
इतना ही नहीं इस सिलसिले में आगे बात करते हुए उन्होंने आगे कहा,
"आज की बैठक में ये मुद्दा उठाया गया और हमने कहा कि ये कैसे हो सकता है, क्योंकि ये असंभव है. अगर ऐसा होता है तो उससे तुरंत पूछे. उसे नोटिस दें और उससे पूछें कि ये कैसे हुआ क्योंकि बोर्ड इसकी अनुमति नहीं देगा. यदि ये सट्टेबाज़ी से सम्बंधित है तो हम इसकी अनुमति नहीं देंगे."