शाकिब अल हसन ने भीड़ को देख खोया आपा, अपने ही फैंस के मुंह पर जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, VIDEO वायरल

Published - 08 Jan 2024, 07:27 AM

Shakib Al Hasan ने भीड़ को देख खोया आपा, अपने ही फैंस के मुंह पर जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, VIDEO वायरल

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का क्रिकेट करियर विवादों से भरा रहा है। अपने गर्म मिजाज़ के चलते वह कई कोन्टरोवर्सी का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं, बार फिर वह अपने इस व्यवहार की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। बांग्लादेश में चुनाव जीत जाने के बाद शाकिब अल हसन ने एक फैन के साथ ऐसी हरकत डाली की अब लोगों का गुस्सा भड़क गया है। वहीं, उनका (Shakib Al Hasan) यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Shakib Al Hasan ने की फैन के साथ बदसलूकी

Shakib Al Hasan

दरअसल, सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसमें वह एक फैन के साथ बदसलूकी क्रीए नजर आ रहे हैं। हुआ ये कि जब शाकिब अल हसन खुद निगरानी के लिए पोलिंग बूथ पर गए, तो उनको देखने के बाद एक फैन काफी उत्सुक हो गया। इसके चलते उन्होंने ऑलराउंडर के साथ सेल्फ़ी लेने का प्रयास किया।

हालांकि, इस दौरान शाकिब अल हसन लोगों की भीड़ से घिरे हुए थे और काफी धक्का-मुक्की हो रही थी। इसी बीच एक फैन ने शाकिब अल हसन को पीछे से खींचा लगा, जोकि बांग्लादेशी खिलाड़ी को बिल्कुल पसंद नहीं आया और अपना आपा खो बैठे। वह पीछे मुड़े और उस प्रशंसक के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ दिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Shakib Al Hasan ने जीता चुनाव

गौरतलब है कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पहली बार अपने बर्ताव को लेकर सुर्खियों में नहीं आए हैं। वह अक्सर अपने गर्म मिजाज़ की वजह से चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। पिछले साल भी मार्च में वह फैन के साथ मारपीट करते दिखाई दिए था। उस दौरान भी उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

शाकिब अल हसन ने राजनीति की पारी शुरू कर दी है। उन्होंने डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर अपने पॉलिटिक्स करियर की शुरुआत की। मुगर के पश्चिमी शहर में अवामी लीग पार्टी की ओर से शाकिब अल हसन चुनाव के मैदान पर उतरें हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

SHAKIB AL HASAN Bangladesh Cricketer bangladesh cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.