"हमारी खतरनाक टीम है", टीम इंडिया को मात देकर घमंड में चूर हुए शाकिब अल हसन, वर्ल्ड कप 2023 पर कही बड़ी बात

Published - 15 Sep 2023, 06:22 PM

"हमारी खतरनाक टीम है", टीम इंडिया को मात देकर घमंड में चूर हुए Shakib Al Hasan, वर्ल्ड कप 2023 पर कह...

15 सितंबर को शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की टीम ने भारत को श्रीलंका में कड़ी शिकस्त दे एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में पहली जीत हासिल की। बैक टू बैक दो शिकस्त के बाद बांग्लादेश ने रोहित शर्मा एंड कंपनी के खिलाफ जीत का परचम लहराया।

बांग्लादेश की इस विजय में अहम योगदान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का रहा, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इसलिए उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस अवॉर्ड को हासिल करने के बाद उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 से पहले सभी टीमों को चुनौती दे डाली।

Shakib Al Hasan ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले भरी हुंकार

shakib al hasan

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बताया कि उन्होंने भारत के खिलाफ उन खिलाड़ियों को मौका दिया, जिन्हें बहुत समय से नज़रअंदाज़ किया जा रहा था। शाकिब अल हसन ने कहा,

"हमने आज के मैच में उन लोगों को खिलाया, जिन्हें मौक़े नहीं मिले थे। शुरुआत के कुछ मैचों के बाद हमें लगा था कि यहां पर स्पिनर्स अच्छा करेंगे। आज मैं जल्दी बल्लेबाज़ी के लिए गया और क्रीज़ पर अच्छा समय बिताया। यह एक मुश्किल विकेट था, जो कि शुरुआत में सीम कर रहा था। हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद यहां बल्लेबाज़ी आसान हो गई।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Shakib Al Hasan ने दी चुनौती

IND vs BAN

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बांग्लादेश विश्व कप में एक ख़तरनाक टीम होगी। कप्तान ने कहा,

"जब महेदी गेंदबाज़ी के लिए आए तो गेंदबाज़ी आसान नहीं थी, लेकिन उन्होंने हमें विकेट दिलाया। तंज़िम ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और शुरुआती दो विकेट लिए। हमारी टीम बहुत अच्छी है। हालांकि कई सारे खिलाड़ियों को चोट लगी है, जो कि थोड़ा सी परेशानी वाली बात है। लेकिन विश्व कप में हम एक ख़तरनाक टीम होंगे।"

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में शाकिब अल हसन और मोहम्मद हृदोय के अर्धशतक की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हालांकि, इस दौरान शुभमन गिल ने 121 रन की पारी भी खेली, लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके और भारत 6 रन से मैच हार गया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

asia cup 2023 SHAKIB AL HASAN IND vs BAN IND vs BAN 2023