अचानक वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए शाकिब अल हसन, इस वजह के चलते बांग्लादेश को चुकानी पड़ी भारी कीमत

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shakib Al Hasan ruled out of the World Cup 2023 because of this reasons

Shakib Al Hasan: विश्व कप 2023 में बीते दिन बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया मैच विवादों की वजह से चर्चा में है है. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील करके श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को आउट कराया. इस घटना के बाद क्रिकेट विशेषज्ञ और प्रशंसक अलग-अलग गुटों में बंट गए हैं. इस घटना को कोई सही तो कोई गलत बता रहा है. इन सबके बीच बांग्लादेश के कप्तान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला..

Shakib Al Hasan वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर

publive-image

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. वह चोट के कारण टूर्नामेंट का आगामी मैच नहीं खेल पाएंगे. बांग्लादेश के कप्तान अपने बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उन्हें यह चोट 6 नवंबर 2023 को दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान लगी . इस वजह से वह 11 नवंबर को पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश के आखिरी मैच में पहले बाहर हो गए.

ठीक होने में लग सकते हैं 3 से 4 हफ्ते

Shakib Al Hasan

श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद शाकिब अल हसन(Shakib Al Hasan) ने अपनी इंडेक्स फिंगर एक्स-रे कराया . इस दौरान उन्हें फ्रैक्चर का पता चला, जिसे ठीक होने में 3 से 4 हफ्ते का समय लग सकता है. इस वजह से अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे. यह जानकारी आईसीसी ने दी है.

बांग्लादेश टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा,

"पारी की शुरुआत में शाकिब की बाईं तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी. लेकिन उन्होंने सपोर्ट टेप और दर्द की दवा खाकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. मैच खत्म होने के बाग दिल्ली में उनका एमरजेंसी में एक्स-रे कराया गया. रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि उंगली की जोड़ में फ्रैक्चर है. जिसे ठीक होने में तीन से चार हफ्ते लगने की उम्मीद है. ऐसे में वो रिहैब शुरू करने के लिए आज बांग्लादेश रवाना होंगे."

श्रीलंका के खिलाफ जीत में शाकिब अल हसन ने निभाई थी अहम भूमिका

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में बांग्लादेश की जीत में शाकिब अल हसन(Shakib Al Hasan) ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी. इस मैच में शाकिब ने 65 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और अपनी टीम को श्रीलंका पर तीन विकेट से जीत दिलाई. इससे पहले उन्होंने 2/57 पर गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था.

इस शानदार प्रदर्शन के बाद इस ऑलराउंडर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा अगर वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के प्रदर्शन की बात करें तो शाकिब की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. वह 8 में से 6 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

ये भी पढ़ें: ऋतुराज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पंत-युजवेंद्र चहल-दीपक चाहर को भी मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Angelo Mathews SHAKIB AL HASAN bangladesh team World Cup 2023 BAN vs SL