World Cup 2023: विश्व कप 2023 में अब तक 25 मैच खेले जा चुके हैं। सभी टीमें अपने पांच मैच खेल चुकी हैं। इस दौरान कई टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। वही कुछ टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इन्हीं टीमों में से एक है बांग्लादेश। बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट में लगातार 4 मैच हार चुकी है। शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। लेकिन इन तमाम परेशानियों के बीच टीम के कप्तान शाकिब अल हसन टीम का साथ छोड़कर अपने देश लौट गए हैं।
World Cup 2023 के बीच शाकिब अल हसन ने छोड़ा टीम का साथ
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)में अपने अगले मैच के लिए शाकिब अल हसन टीम के साथ कोलकाता नहीं आये। वह बांग्लादेश लौट गए। मालूम हो बंगाल टाइगर्स का अगला मैच 28 अक्टूबर को है। वह मैच ईडन गार्डन्स में है। इससे पहले शाकिब अल हसन अचानक अपने देश क्यों लौट आए? बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र के मुताबिक, टीम के कप्तान शाकिब अल हसन बुधवार सुबह बांग्लादेश लौट आए। दोपहर में वह मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम भी गये।
बचपन के कोच की देख रेख में अभ्यास करने पहुंचे
सूत्र के मुताबिक वहां शाकिब अल हसन ने अपने बचपन के कोच नजमुल आबेदीन की देखरेख में अभ्यास भी किया। दरअसल, शाकिब अपनी लय में नहीं हैं इसलिए लय में वापस आने के लिए शाकिब ने विश्व कप के बीच में अपने बचपन के कोच को याद किया। मालूम हो शाकिब चोट के कारण भारत के खिलाफ नहीं खेल पाये थे। लेकिन वह बांग्लादेश के अन्य मैचों में खेले, लेकिन वह बिल्कुल भी प्रभाव नहीं डाल सके। मौजूदा वर्ल्ड कप (World Cup 2023)में बल्ले से उनका सर्वोच्च स्कोर 40 है। गेंदबाजी में शाकिब अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म के करीब भी नहीं हैं। कुल मिलाकर वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के कप्तान पूरी तरह से असफल रहे।
World Cup 2023 में शाकिब अल हसन ने 4 मैच खेले
आपको बता दें कि शाकिब अल हसन ने इस वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में 4 मैच खेले। शाकिब के बल्ले से कुल 56 रन निकले. और उन्होंने 6 विकेट लिए। यह प्रदर्शन शाकिब के कद के बिलकुल भी अनुरूप नहीं है। इसलिए शाकिब बीच टूर्नामेंट बाकी बचे मैचों में खुद को लय में देखना चाहते हैं। मौजूदा वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने 5 मैच खेले हैं। और बचे हुए 4 मैच।
दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद जब शाकिब से आगामी मैचों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''हमें विश्व कप से बहुत कुछ सीखना होगा। इस टूर्नामेंट से अभी भी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है।' टूर्नामेंट अभी ख़त्म नहीं हुआ है. कुछ भी हो सकता है। यदि आप सेमीफाइनल में नहीं पहुंचते हैं, तो आपको पांचवें या छठे स्थान पर रहना होगा। मुझे अब भी उम्मीद है कि हम पलटवार कर सकते हैं और टूर्नामेंट का अच्छे से समापन कर सकते हैं।