बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Published - 17 Nov 2020, 11:01 AM

खिलाड़ी

बांग्लादेश की स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन पिछले 1 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक शाकिब अल हसन को आईसीसी ने सटोरिए के द्वारा संपर्क करने की बात छुपाने के लिए 1 साल का बैन लगा दिया था। जिसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे थे, शाकिब अल हसन का बैन 29 अक्टूबर को पूरा हो गया। जिसके बाद अब वह बांग्लादेश के लिए मैदान पर लौट सकते हैं।

दोबारा मैदान पर लौटने के लिए तैयार है शाकिब

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए हमेशा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सफलतम खिलाड़ियों में से हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम में वापसी करने के लिए वह फिलहाल काफी उत्सुक हैं और आगामी सीरीज खेलने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। लेकिन इसी बीच शाकिब अल हसन के लिए एक बुरी खबर है जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी मिली।

पिछले दिनों शाकिब अल हसन को फेसबुक लाइव के दौरान एक क्रिकेट फैन ने जान से मारने की धमकी दी। दरअसल शाकिब अल हसन 16 नवंबर को कोलकाता में काली पूजा में सम्मिलित होने पहुंचे थे। काली पूजा के बाद शाकिब अल हसन ने फेसबुक लाइव किया। इसी दौरान उन्हें एक फैन ने काफी अपशब्द कहे और उन्हें जान से मारने की धमकी मिली।

शाकिब को मिली जान से मरने की धमकी

शाकिब को धमकी मिलने के बाद इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और धमकी देने वाली की पहचान मोहसिन नाम का पाया गया। जिसने शाकिब को इतना तक कह दिया था कि वह शाकिब अल हसन को जान से मारने के लिए ढाका तक पहुंचेगा। बांग्लादेश के डिप्टी कमिश्नर ने पाकिस्तान को पूरी तरह सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया है। साथ ही यह आश्वासन दिया है कि शाकिब को धमकी देने वाला शख्स बख्शा नहीं जाएगा।

वही शाकिब को जान से मारने की धमकी के मामले पर सियाहेट के बीएम अशरफ उल्लाह ताहेर ने कहा है कि शाकिब अल हसन को धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ एक्शन लेने की शुरुआत हो गई है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बेस्ट ऑलराउंडर है शाकिब

शाकिब मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक है। अब तक शाकिब 56 टेस्ट मैच, 206 वनडे और 76 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट मैचों में 3862 रन बनाए और 210 विकेट झटके। वनडे मैचों में 6323 रन बनाए और 260 विकेट झटके। वहीं T20 क्रिकेट में उन्होंने 1567 रन बनाया और 92 बल्लेबाजों को आउट किया। शाकिब लंबे समय से आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन ऑल राउंडर भी रहे हैं।

Tagged:

आईसीसी शाकिब अल हसन