बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) को मैदान पर काफी आक्रमक देता है. उनका गुस्सा किसी से छिपा नहीं है. क्योंकि उन्हें कई बार लाइव मैच के दौरान आपा खोते हुए देखा गया. ऐसा ही कुछ नजारा पाकिस्तान और बाग्लादेश के मैच में देखने को मिला. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला था. जिसके चलते खिलाड़ियों की भावनाएं चरम पर जाना लाजमी था. वही इस मैच से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शाकिब को गुस्से में जमीन पर टोपी फेंकते हुए देखा गया.
Shakib al Hasan गुस्से में हुआ आगबबूला
शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने इस मुकाबले में कई बार अंपायर से बहस की. पहले तो अपनी पारी के दौरान वो अपने आउट होने को लेकर अंपयार से चर्चा करते हुए नजर आए. वहीं दूसरी बार एक अनोखा नजारा देखने को मिला. ये वाक्या पाकिस्तान की बैटिंग के 12वें ओवर के दौरान हुआ.जब इबादत हुसैन ने ओवर की चौथी गेंद को फुलर साइड पर पिच किया. जिस पर बल्लेबाज मोहम्मद नवाज शॉट खेलने से चूक गए.
गेंद पैड पर हिट होते ही फील्डर के पास चली गई. फील्डर नसुम अहमद ने जैसे ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों को रन लेते हुए देखा उन्होंने स्टंप्स पर निशाना लगाने के लिए गेंद को तेजी से फेंका.हालांकि, नसुम विकेटों को निशाना बनाने से चूक गए. जिसके बाग गेंद बाउंड्री रोप की ओर चली गई क्योंकि कोई भी बैकअप फील्डर नहीं था. ऐसे में शाकिब अल हसन को आउट ऑफ कंट्रोल होकर निराशा में अपनी टोपी फेंकते हुए देखा गया. ऐसा करते हुए उन्हें इससे पहले भी कई बार देखा गया है.
https://twitter.com/MAHARAJ96620593/status/1589151271042572288
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के 5 विकेट से दी मात
टी20 विश्व कप में सुपर-12 चरण का 41वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच रविवार यानी 6 नवंबर को खेला गया. बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बाग्लादेश को हराकर यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली.