वर्ल्ड कप 2023 से 6 दिन पहले शाकिब अल हसन ने कर दिया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

Published - 28 Sep 2023, 12:08 PM

वर्ल्ड कप की शर्मनाक हार के बाद कप्तान ने छोड़ी क्रिकेट! तुरंत पकड़ ली दूसरी नौकरी, सदमे में करोड़ों...

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 36 वर्षीय कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के नेतृत्व में विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने जा रही है. बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर से करने जा रही है. जहां उनका सामना अफगानिस्तान से होगा. लेकिन इससे पहले कप्तान शाकिब सुर्खियों में आ गए हैं. अब शाकिब अल हसन ज्यादा समय तक क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. इस बात की पुष्टी उन्होंने खुद कर दी है. वह इस दिन क्रिकेट के तीनों प्रारुपों से संन्यास की घोषणा कर देंगे.

Shakib Al Hasan ने किया बड़ा खुलासा

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग और बॉलिंग से टीम को काफी मैच जीताए हैं. इसलिए उन्हें दुनिया के टॉप ऑलराउंडर में शुमार किया जाता है. वह 17 साल से अपने मुल्क के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन जल्द ही यह खिलाड़ी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह देगा. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टी-स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में संन्यास पर अपना जवाब देते हुए कहा,

“जहाँ तक मेरे अंतर्राष्ट्रीय करियर का सवाल है तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि मैं 2025 चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy) के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर सकता हूँ.”

जब आप कप्तान नहीं होते हो तो आप अपना नेचुरल गेम खेलने के लिए सक्षम होते हो. वहीं कप्तानी का प्रेशर आपके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ लाता है.''

तीनों प्रारुपों में चटका चुके हैं 681 विकेट

Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बांग्लादेश के लिए साल 2007 में टेस्ट में अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था. उसके बाद इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बता दें कि शाकिब ने 66 टेस्ट मैचों में 121 पारियों में 39.07 की औसत से 4454 रन बनाए हैं. जबकि 233 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं. वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो शाकिब अल हसन ने 240 वनडे मैचों में 37.67 की औसत से 7384 रन बनाए हैं, और 300 से अधिक विकेट अपने नाम किए जबकि 117 टी20 मैचों में 2342 रन और 140 विकेट झटके.

यह भी पढ़े: शार्दुल या सूर्या नहीं, वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार का विलेन बनेगा ये फ्लॉप खिलाड़ी, रोहित शर्मा के लिए बना सिरदर्दी

Tagged:

World Cup 2023 SHAKIB AL HASAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.