दूसरे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा करने को तैयार है दिग्गज ऑलराउंडर, कानपुर में खेलेगा अपना आखिरी मैच

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा करने को तैयार है दिग्गज ऑलराउंडर, कानपुर में खेलेगा अपना आखिरी मैच

IND vs BAN : पहले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच की तैयारी में जुट गई है। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच को जीतकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। ताकि उसे WTC फाइनल की पॉइंट टेबल में बढ़त मिल सके। लेकिन इस अहम मैच से पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। कौन है वो खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के बाद इस दिग्गज की छुट्टी?

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच के बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। अगर उनका प्रदर्शन पहले मैच जैसा रहा तो उन्हें बांग्लादेश की टीम से बाहर किया जा सकता है। चेन्नई टेस्ट में शाकिब ने न तो गेंद से और न ही बल्ले से कोई योगदान दिया था। उन्होंने बल्ले से 57 रन बनाए, लेकिन गेंद से एक भी विकेट नहीं लिया।

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने इस जिसे IND vs BAN टेस्ट सीरीज से किया बाहर

शाकिब अल हसन के लिए दरवाजे बंद हो सकते

अगर भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरे टेस्ट में भी शाकिब अल हसन ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं, तो वे बांग्लादेश से बाहर हो जाएंगे। उन्होंने अपने करियर में अब तक 70 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैचों में 31 से ज्यादा की औसत से 242 विकेट लिए हैं।

वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने 128 पारियों में 4600 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और एक दोहरा शतक लगाया है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 247 मैचों में 37.11 की औसत से 7570 रन बनाए हैं और 317 विकेट लिए हैं। टी20आई में उन्होंने 129 मैचों में 2551 रन बनाए हैं और 149 विकेट लिए हैं।

ये है IND vs BAN मैच की स्थिति

अगर भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच की बात करें, तो भारत ने दोनों पारियों में कुल 514 रन बनाए। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों की चुनौती थी। दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम 149 रन पर आउट हो गई।

बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 158 रन बनाए। फिर चौथे दिन अश्विन और जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला। दोनों ने बांग्लादेश को 234 रनों पर समेट दिया। नतीजतन भारत ने मैच 280 रनों से जीत लिया।

ये भी पढ़ें : सोनी या हॉटस्टार नहीं, बल्कि ऐसे फ्री में देख सकते हैं IND vs BAN पहला टेस्ट LIVE

SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team IND vs BAN