Shakib Al Hasan: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका (BAN vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 अक्टूबर से खेली जाएगी। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश आ रही है। दोनों टीमें इस टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। टीमों की घोषणा भी की जा चुकी है लेकिन बांग्लादेश टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib AL Hasan) को लेकर इस सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत का दौरा करने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि वह घर में टेस्ट सीरीज खेलकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लेकिन अब उन्होंने इस सीरीज का हिस्सा न होने की इच्छा जाहिर की है।
Shakib Al Hasan को सता रहा है डर
शाकिब को बांग्लादेश जाने से डर सता रहा है। उन्हें लगता है कि अगर वह बांग्लादेश जाएंगे तो उन्हें जान से मारने की साजिश भी रची जा सकती है। इसे लेकर उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए अपने दिल की बात भी कही। उन्होंने कहा- "मुझे नहीं पता मैं आगे कहां जाऊंगा लेकिन यह लगभग तय है कि मैं स्वदेश नहीं जाऊंगा। बुधवार को जब वह दुबई एयरपोर्ट पहुंचे थे तो उन्हें बांग्लादेश जाने से भी रोक दिया गया था।"
आखिर क्यों बांग्लादेश नहीं जाना चाहते Shakib Al Hasan?
दरअसल शाकिब के वापस घर ना जाने के पीछे का कारण हाल ही में बांग्लादेश में हुई हिंसा है। इस साल बांग्लादेश में तख्ता पलट हुआ था। जिसके बाद पूरे देश में हिंसा देखने को मिली। सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के कुछ लोगों की मौत की खबर भी सामने आई। शाकिब उस सरकार में मंत्री पद थे। इस मामले में उनका नाम भी शामिल होने की बात कही गई। जिसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा था कि बांग्लादेश लौटने पर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान लस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन , तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma की खराब कप्तानी पर बुरी तरह भड़के आकाश चोपड़ा, 8वें विकेट की साझेदारी पर उठाए सवाल