ICC T20 World cup 2021: Shakib al Hasan के आलराउंड प्रदर्शन के बूते बांग्लादेश ने बनाई सुपर-12 में अपनी जगह

Published - 13 Mar 2024, 07:11 AM

ICC T20 World cup 2021: Shakib al Hasan के आलराउंड प्रदर्शन के बूते बांग्लादेश ने बनाई सुपर-12 में अ...

ICC T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्डकप (T20 World cup 2021) के क्वालीफ़ायर राउंड के पांचवे दिन आज ग्रुप B के आखिरी 2 मुकाबलें खेले गए. दिन में हुए पहले मुकाबलें में बांग्लादेश(Bangladesh) ने पापुआ न्यू गिनिया(PNG) को शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) के शानदार आलराउंड प्रदर्शन के दम पर एकतरफा मुकाबलें में 84 रनों से हराकर लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

इस जीत के साथ बांग्लादेश(Bangladesh) ने सुपर-12 राउंड के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. दूसरे मुकाबलें में स्कॉटलैंड (scotland) ने ओमान (OMAN) को 8 विकेट से हराते हुए इस राउंड में अजय रहते हुए सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई किया.

जतिंदर सिंह ने खोया शानदार मौका

Shakib al Hasan

ओमान और स्कॉटलैंड के बीच हुए ग्रुप B के आखिरी मुकाबलें में ओमान के ओपनर बल्लेबाज जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) के पास आज एक अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को सुपर-12 में पहुंचाने का मौका था. साथ ही साथ उनके पास रन बनाने के मामले में भी सबसे आगे निकलने का मौका था. जतिंदर नीदरलैंड के मैक्स ओदोव्ड (Max Odowd) को पीछे छोड़ने के लिए केवल 8 रनों की जरुरत थी. लेकिन वो आज दुर्भाग्यशाली रहे और बिना खाता खोले ही रनआउट हो गए.

आज के हुए पहले मुकाबलें में बांग्लादेश के तरफ से शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) ने 46 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ शाकिब के नाम अब इस टूर्नामेंट में कुल 108 रन हो गए और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए.

Shakib al Hasan ने किया टॉप पर कब्ज़ा

Shakib al Hasan

बांग्लादेश को पापुआ न्यू गिनिया के खिलाफ करो या मरो के मुकाबलें में शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) ने आगे से लीड किया. बल्लेबाजी में 46 रन बनाने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में केवल 9 रन खर्च करके 4 विकेट हासिल किये. इसी के साथ शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) के नाम अब टूर्नामेंट में कुल 9 विकेट हो गये है. उन्होंने श्रीलंका के महीश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची में टॉप पर कब्ज़ा कर लिया.

ओमान के खिलाफ मिली स्कॉटलैंड की जीत के बाद जोश डेवी (Josh Devey) के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. डेवी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किये. इसी के साथ उनके नाम इस टूर्नामेंट में कुल 8 विकेट हो गए है. उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची में दूसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया.

Tagged:

Jatinder Singh SHAKIB AL HASAN ICC T20 World Cup 2021 Max Odowd
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.