''मैं जीत के लिए कुछ भी करूंगा'', एंजेलो मैथ्यूज के आउट पर शाकिब अल हसन ने तोड़ी चुप्पी, मैच के बाद दिया चौका देने वाला बयान 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
एंजेलो मैथ्यूज के आउट पर Shakib Al Hasan ने तोड़ी चुप्पी तो मैच के बाद दिया चौका देने वाला बयान 

Shakib Al Hasan: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. बाग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्घारित 50 ओवरों में 279 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बाग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसी साथ बाग्लादेश ने विश्व कप में अपनी दूसरी जीत हाथ लगी. इस मैच हुए विवाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.

Shakib Al Hasan ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी

publive-image Shakib Al Hasan

बांग्लादेश की टीम ने भले ही विश्व कप से बाहर हो गई हो. यह मैच किसी याद रहे या ना रहे. लेकिन बाग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की हरकत के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. क्योंकि शाकिब ने टाइम आउट की अपील कर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को वापस जाने पर मजूबर कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों पर एक बहस छीड़ गई. वहीं इस मैच के बाद शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

''मैथ्यूज़ को आउट करने के लिए अपील के बारे में मेरे एक खिलाड़ी ने मुझे आकर बताया कि अभी हम अपील करें तो उन्हें आउट दिया जाएगा. मैंने अंपायर से जाकर कहा कि उन्हें आउट दिया जाए तो अंपायर ने पूछा कि आप पक्का ऐसा करना चाहते हैं तो मैंने कहा कि अगर यह नियमों में है तो उन्हें आउट दिया जाए.

हम एक खेल में हैं और मैं वह सब कुछ करूंगा जो हमारी टीम को जिताने के लिए मुझे करना होगा. यह सही या ग़लत, इसको लेकर हमेशा चर्चा होती रहेगी लेकिन मैंने वही किया, जो नियमों के मुताबिक था.''

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपनी साझेदारी पर आगे बातचीत करते हुए कहा,

''जब हमने टॉस जीता तो हमें पहले गेंदबाज़ी करने में कोई हिचक नहीं थी. हमने अभ्यास में देखा था कि यहां ओस गिरता है. मेरे और शांतो के बीच जो साझेदारी हुई, वह कमाल का था. हालांकि शायद हमें थोड़ा पहले मैच खत्म करना था और थोड़ा कम विकेट गिरना था. हमें पता है कि युवा खिलाड़ी हमारी टीम का भविष्य़ है. इसी कारण से हम हृदोय जैसे खिलाड़ियों को बैक कर रहे हैं.''

विश्व कप में शाकिब अल हसन का बल्ला रहा शांत

Shakib Al Hasan Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के लिए अभी तक अजीबों गरीब टूर्नामेंट रहा है. कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा हैं. उनकी टीम 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं कप्तान के प्रदर्शन की बात करें को उन्होंने भी काफी निराश किया है. शाकिब ने 7 मैचों में खराब बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए हैं, उनके बल्ले से एक ही अर्धशतकीय पारी लंका के खिलाफ देखने को मिली. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 7 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़े: भारत ने सेमीफाइनल के लिए किया प्लेइंग-XI का ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी तो शार्दुल और ईशान को मिला मौका 

SHAKIB AL HASAN World Cup 2023 BAN vs SL 2023