Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है. यहां भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत ने चेन्नई टेस्ट 280 रनों से जीत लिया है. जबकि दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाना है. जिसकी शुरूआत 27 सितंबर से होगी. उससे पहले पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने कोलकाता नाइट राउडर्स (KKR) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.
Shakib Al Hasan ने KKR पर किया बड़ा खुलासा
बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को IPL 2023 से बाहर हो गए. उन्हें किसी खिलाड़ी ने नहीं खरीदा और वह IPL 2024 में अनसोल्ड रहे. लेकिन, वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राउडर्स (KKR) के लिए 4 सीजन खेले हैं. इस दौरान एक ऐसा भी समय आया जब उन्हें अपनी मां की तबीयत खराब होने पर अचानक अपने मुल्क लौटना पड़ा. जिस पर उन्होंने फ्रेंचाइजी का रवैया के बारे में बड़ा खुलासा किया.
Shah Rukh Khan ने जीत लिया शाकिब का दिल
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फैंस के दिलों पर राज करते हैं. यूं ही उन्हें बालीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता है. किंग खान अपने समर्थकों का दिल जीतने के लिए कुछ ना कुछ करते रहे हैं. वह आए दिन किसी ना किसी की मदद करते रहे हैं.
क्या आप जानते हैं उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के लिए मदद का हाथ बढ़ाया था. शाकिब ने खुद स्पोर्ट्सकीड़ा पर इस बात का जिक्र करते हुए कहा,
''मैं एक अनुभव के बारे में बता रहा हूं जब मैं केकेआर के लिए खेल रहा था. मेरी मां की तबीयत अचानक खराब हो गई.उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जिसके बाद मैंने कोलकाता से ढाका जाना पड़ा.
इस दौरान केकेआर की टीम और शाहरूख खान की ओर पूरा सपोर्ट मिला. जो मेरी मां के बारे लगातार हाल चाल पूछते रहे कि क्या आपको मेरी कुछ मद्द चाहिए. उन्होंने मेरे प्रति अपनी सहानुभूति दिखाई. जिसने मेरा दिल जीत लिया.''
Shakib Al Hasan : “Shah Rukh Khan and KKR supported me when my mother was sick during the IPL and I had to return to Bangladesh. They assured me of any kind of help I needed at that time.”
— KKR Vibe (@KnightsVibe) September 25, 2024
🎥 @Sportskeedapic.twitter.com/JNFQlRGI5W
Shakib Al Hasan का आईपीएल करियर
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की आईपीएल में साल 2011 में एंट्री होती है. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने US$425,000 में अनुबंधित किया था. उन्होंने 15 अप्रैल 2011 को RR के खिलाफ मैच में टूर्नामेंट में पदार्पण किया.
जबकि आखिरी मुकाबला साल 2021 में CSK के विरुद्ध खेला था. जिसमें शाकिब अपना खाता भी नहीं खोल सके. बता दें कि शाकिब अल हसन ने आईपीएल में 71 मैच खेले हैं. जिनकी 52 पारियों में 19.82 की औसते से 793 रन बनाए हैं. जबकि 63 विकेट लेने में सफल रहे.