हत्या के लगे आरोपों के बीच शाकिब अल हसन ने दिया सनसनीखेज बयान, बोले- KKR के मालिक शाहरूख ने की थी मदद

Published - 26 Sep 2024, 07:17 AM

shakib-al-hasan gave a sensational statement amidst the murder charges said KKR owner shah rukh had...

Shah Rukh Khan ने जीत लिया शाकिब का दिल

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फैंस के दिलों पर राज करते हैं. यूं ही उन्हें बालीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता है. किंग खान अपने समर्थकों का दिल जीतने के लिए कुछ ना कुछ करते रहे हैं. वह आए दिन किसी ना किसी की मदद करते रहे हैं.

क्या आप जानते हैं उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के लिए मदद का हाथ बढ़ाया था. शाकिब ने खुद स्पोर्ट्सकीड़ा पर इस बात का जिक्र करते हुए कहा,

''मैं एक अनुभव के बारे में बता रहा हूं जब मैं केकेआर के लिए खेल रहा था. मेरी मां की तबीयत अचानक खराब हो गई.उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जिसके बाद मैंने कोलकाता से ढाका जाना पड़ा.

इस दौरान केकेआर की टीम और शाहरूख खान की ओर पूरा सपोर्ट मिला. जो मेरी मां के बारे लगातार हाल चाल पूछते रहे कि क्या आपको मेरी कुछ मद्द चाहिए. उन्होंने मेरे प्रति अपनी सहानुभूति दिखाई. जिसने मेरा दिल जीत लिया.''

Shakib Al Hasan का आईपीएल करियर

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की आईपीएल में साल 2011 में एंट्री होती है. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने US$425,000 में अनुबंधित किया था. उन्होंने 15 अप्रैल 2011 को RR के खिलाफ मैच में टूर्नामेंट में पदार्पण किया.

जबकि आखिरी मुकाबला साल 2021 में CSK के विरुद्ध खेला था. जिसमें शाकिब अपना खाता भी नहीं खोल सके. बता दें कि शाकिब अल हसन ने आईपीएल में 71 मैच खेले हैं. जिनकी 52 पारियों में 19.82 की औसते से 793 रन बनाए हैं. जबकि 63 विकेट लेने में सफल रहे.

यह भी पढ़े: VIDEO: विराट कोहली और गौतम गंभीर ने तोड़ी करोड़ों की उम्मीदें, कर दिया कुछ ऐसा जिस पर लोगों को नहीं हो पा रहा यकीन

Tagged:

SHAKIB AL HASAN shah rukh khan kkr ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.